34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव : नाै जनवरी से 19 जनवरी तक
जोधपुर । शहर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाला 34 वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 राइजिंग राजस्थान और विश्वकर्मा योजना की थीम पर आधारित होगा, वहीं 2025 को लेकर इस बार आर्टिजन और हस्तशिल्पियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है और मेले की लगभग सभी स्टॉल्स बुक हो चुकी है। मेला आयोजन नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि नाै जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हारशिल्प उत्सव 2025 को लेकर न केवल जोधपुर बल्कि पूरे मारवाड़ के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
इस मेले में एक ही प्रांगण में सभी प्रकार की उत्पाद मिलते हैं और हस्तशिल्पियों और छोटे-छोटे आर्टिजन को भी अपने उत्पादों की बिक्री का अवसर मिलता है।
ओझा ने बताया कि इस बार हमने प्रयास किया है कि मेले में अधिक से अधिक स्टॉल्स छोटे-छोटे हस्तशिल्पियों ,आर्टिजन और छोटे उद्यमियों को स्टॉल्स आवंटित की जाए ताकि हर प्रकार के हैंडीक्राफ्ट आइटम एवं हस्त निर्मित उत्पाद इस मेले में उपलब्ध हों सके। लघु उद्योग भारती के जोधपुर प्रांतीय अध्यक्ष और मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि मेले की 700 स्टॉल्स की बुकिंग करने के साथ ही कुछ दिनों में ही लगभग सभी स्टॉल्स बुक की जा चुकी है और अभी भी लगातार स्टॉल्स बुकिंग को लेकर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मेले में 20 प्रदेशों के हस्तशिल्पी, आर्टिजन और छोटे उद्यमी अपनी स्टॉल लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मेला व्यावसायिक दृष्टि से नहीं बल्कि छोटे-छोटे उद्यमी और आर्टिजन को मार्केट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित करवाया जाता है और हमने भी पूरा प्रयास है कि यहां आने वाले प्रत्येक आर्टिजन को बेहतर से बेहतर आय हो सके।
राइजिंग राजस्थान और विश्वकर्मा योजना पर आधारित होगा हस्तशिल्प मेला :
मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि इस बार हस्तशिल्प मेला राइजिंग राजस्थान और विश्वकर्मा योजना पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए हाल ही में बड़े स्तर पर राइजिंग राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी और काफी निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई थी, इसी को आगे बढ़ते हुए हस्तशिल्प मेले में भी राइजिंग राजस्थान के तहत उद्यमियों को राजस्थान प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, वही लघु उद्यमी, आर्टिजन को विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
Comment List