स्‍वास्‍थ के साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली !

On
स्‍वास्‍थ के साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली !

सोसाइटी मेंटनेंस का 18 लाख रुपए बकाया !

पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली र‍िकवर हो रहे हैं.  डॉ. व‍िवेक त्र‍िवेदी ने बताया क‍ि विनोद कांबली की रिपोर्ट काफी हद तक ठीक आई है, यूरिन इन्फेक्शन कम हो गया है, काफी हद तक राहत महसूस कर रहे हैं. अस्‍पताल का पूरा स्‍टाफ व‍िनोद कांबली का देखभाल कर रहा है. उनकी मदद को पहुंचे यूपी जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह ने व‍िनोद कांबली और उनके पर‍िवार से मुलाकात की. पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह ने उनकी आर्थिक मदद की. व‍िनोद कांबली की पत्‍नी एंड्रिया ने उनसे अपनी आर्थिक स्‍थित‍ि के बारे में बताया.  

एंड्रिया ने बताया क‍ि उनके ही सोसाइटी वालों नें उनपर मेंटेनेंन्स के चार्ज, जो लगभग 18 लाख रुपए के लिए परेशान कर द‍िया. व‍िनोद कांबली की फोटो लिफ्ट और सोसाइटी में लगा रखी थी, जिसकी वजह से उनका परिवार उनके बच्चों को झेलना पड़ रहा है. कांबली का मोबाइल आईफोन ख़राब हो गया था और उन्होंने मोबाइल बनने के लिए दिया. आज करीब 6 महीने से ज्यादा हो गए. लेकिन, कांबली सिर्फ 15 हजार रुपए नहीं हो पाने की वजह से उसे नहीं ले पाए !

अन्य खबरें  IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा

कांबली की पत्‍नी एंड्रिया ने धन्यवाद द‍िया
एंड्रिया ने कहा,  "मैं यही कहना चाहूंगी, श्रीकांबली के प्रिय मित्रों और शुभचिंतकों, ईश्वर की कृपा और आपकी प्रार्थनाओं से विनोद जी तेजी से ठीक हो रहे हैं. मेरे पति के प्रति मेरा समर्थन हमेशा रहेगा और उनके प्रशंसकों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वे इस दुख की स्थिति में अकेले रह गए हैं. जब बुखार बहुत अधिक था और मुझे लगा कि सब कुछ ढह रहा है, तब ईश्वर ने मुझे योद्धाओं की सेना भेजी थी, पूर्व सांसद धनंजय जी मदद के ल‍िए आगे आए. तब से वे ताकत और उम्मीद के स्तंभ बने हुए हैं. ईश्वर और उनके चुने हुए लोगों की स्तुति हो. मैंने देखा है कि मानवता जीवित है. धन्यवाद (उन सभी लोगों का नाम नहीं याद है मुझे जो जो लोग आगे आए हैं या आएंगे सभी का धन्यवाद. आप सब इस मुहिम में मेरा साथ दीजिए, कांबली जी का साथ दीजिए." पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह और आशीष स‍िंह बादल उनकी मदद को पहुंचे थे. व‍िनोद कांबली के फैन आशीष बादल वाराणसी से मुंबई पहुचे हैं. कांबली और उनके पर‍िवार की मदद में लगे हैं.

अन्य खबरें  सूरमा हॉकी क्लब ने प्रशिक्षण शिविर के साथ शुरु की एचआईएल 2024 की तैयारी

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत  सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार से बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये जाने की...
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा
छह लेन वाला पंजाबी बाग फ्लाईओवर जनता के लिए खुला