कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया दो सड़कों का भूमि पूजन

By Desk
On
  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया दो सड़कों का भूमि पूजन

देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों का भूमि पूजन किया। राजपुर रोड स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के सामने वाली कॉलोनी में स्वीकृत 6.29 लाख की लागत से तथा मुख्य राजपुर के ढाकपट्टी में लागत 7.76 लाख रुपये से सी.सी.सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधि विधान से किया गया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने और निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास नारे के ध्येय वाक्य के साथ ही आमजनमानस को मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री धामी से मिले जनप्रतिनिधि, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्षज्योति कोटिया, निरंजल डोभाल, आर.एस.परिहार, पार्षद भूपेंद्र कठेत, मोहित अग्रवाल, विशाल कूल्हान, दीपक अरोड़ा सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।

अन्य खबरें  अलविदा 2024 : चुनावी राजनीति में भाजपा का चला सिक्का, लोस चुनाव में बनाया रिकॉर्ड

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News