जिला मजिस्ट्रेट ने भू-माफियाओं से 50 हेक्टेयर जमीन करायी मुक्त

On
  जिला मजिस्ट्रेट ने भू-माफियाओं से 50 हेक्टेयर जमीन करायी मुक्त

सहारनपुर । सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट डॉ.दिनेश चन्द्र ने रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की टीम के साथ भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई 50 हेक्टेयर से अधिक भूमि को कब्जामुक्त कराया है। यह जमीन तहसील नकुड के ग्राम ढायकी मजरा शेरपुर टापू में भू-माफियाओं से मुक्त करायी गई है।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कृषकों से कहा कि इस भूमि से संबंधित यदि किसी कृषक के पास कोई दस्तावेज है तो वह निःसंकोच उपजिलाधिकारी या उनके सामने प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसका परीक्षण कर नियमानुसार कृषक को उसका हक दिलाया जाएगा। उन्होंने सभी कृषकों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

अन्य खबरें रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि कब्जामुक्त की गयी भूमि का उपयोग शासकीय परियोजनाओं में कर जनहित के लिए किया जाएगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी नकुड को निर्देशित किया कि मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से कब्जामुक्त कराई गयी भूमि पर गौआश्रय स्थल बनाने संबंधी प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस भूमि के एक गाटा पर उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश है, जिस कारण उस पर अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

अन्य खबरें  लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर वार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News