लोसचुनाव: 18 मई तक 42.02 लाख रुपये की सामग्री जब्त - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

On
  लोसचुनाव: 18 मई तक 42.02 लाख रुपये की सामग्री जब्त - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को बताया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान 18 मई तक 42.02 लाख रुपये की सामग्री जब्त की जा चुकी है।

इनमें 3443.52 लाख रुपये कैश, 5401.04 लाख की शराब, 23504.58 लाख की ड्रग, 2294.24 लाख रुपये की बहुमूल्य धातुएं, 5390.64 लाख रुपये के मुफ्त उपहार एवं 2809 लाख रुपये की अन्य सामग्री शामिल है।

अन्य खबरें  PM Modi बोले- भारत विस्तारवाद के लिए नहीं, विकास के लिए काम कर रहा है

उन्होंने बताया कि 18 मई को कुल 403.11 लाख रुपये की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। प्रमुख जब्ती में जनपद बरेली की मीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13.20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 132 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

अन्य खबरें  प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर भारत को सच्ची आजादी मिली', आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी के तहत उड़नदस्ता, टीम, आबकारी, पुलिस समेत कई एजेंसिया सक्रिय होकर प्रलोभन देकर वोट मांगने वालों पर नजर रखी रही है।

अन्य खबरें  EVM का मतलब हर वोट मुल्ला के खिलाफ'

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News