निफ्टी शिखर से 10% फिसला ,सेंसेक्स में भी गिरावट जारी !
शेयर बाजार में साल के पहले सोमवार के दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सपाट स्तर पर खुलने के बाद से ही बाजार में दबाव जारी है. सोमवार को इंट्राडे में निफ्टी 23,700 के भी नीचे फिसलते दिखा. इंडेक्स में 380 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही. इंडेक्स के सभी स्टॉक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे. आज की गिरावट के साथ ही निफ्टी अब 26,277 के शिखर से करीब 10% नीचे फिसल चुका है. इस तरह भारतीय बाजार एक बार फिर करेक्शन मोड में पहुंच चुका है.
इंट्राडे में निफ्टी बैंक भी 50,000 के नीचे फिसलते दिखाई दिया. सेंसेक्स में 1,225 अंकों का दबाव दिखा. वहीं. मिडकैप इंडेक्स भी लगभग इतनी ही गिरावट के साथ कामकाज कर रहा. वोलेटिलिटी इंडेक्स में शुरुआती कामकाज से ही बढ़त दिख रही थी. दोपहर 12 बजे तक India VIX 15% तक उछला है. सेक्टोरल मोर्चे पर देखें तो आज सभी सेक्टर गिरावट के साथ कामकाज कर रहे हैं.
घरेलू मोर्चे पर कई कंपनियों की तिमाही नतीजों के बाद बाजार सपाट स्तर पर खुला. इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव दिखा. निफ्टी - सेंसेक्स पर सोमवार को HDFC Bank, RIL, Kotak Mahindra Bank और M&M ने सबसे ज्यादा दबाव बनाने का काम किया. डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट के बीच ITC भी प्रमुख इंडेक्स पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि, तिमाही अपडेट के बाद Titan, Bajaj Finance, ICICI Bank में तेजी दिख रही है.
किस कारण हुई बाजार में तेज गिरावट ?
1.- भारत पहुंचा HMPV वायरस - चीन में फैले HMPV वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. कर्नाटक में वायरस संक्रमण के दो मामले मिले हैं. इसमें एक 3 महीने की बच्ची और दूसरा 8 महीने का बच्चा है. केस मिलने के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री आपात बैठक बुलाई है. ICMR ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है.
2.- बैंकों के कमजोर Q3 अपडेट: शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद और शनिवार को HDFC Bank समेत कई अन्य बैंकों ने दिसंबर तिमाही के अपडेट्स जारी किए हैं. इन अपडेट्स से बैकों की लोन ग्रोथ में नरमी समेत अन्य चिंताओं की वजह से बैंकिंग स्टॉक्स में दबाव दिख रहा है.
3.- रुपये में कमजोरी बढ़ी: डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार कमजोरी जारी है. रुपया प्रति डॉलर 80.80 के नीचे फिसलते दिखा. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 85.78 के स्तर पर खुला था.
4.- निफ्टी ने अहम टेक्निकल स्तर तोड़े: टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी ने अहम स्तर तोड़े हैं. निफ्टी और निफ्टी बैंक 200-DEMA के नीचे फिसल चुके हैं.
5.- FIIs छुट्टी से लौटे: विदेशी संस्थागत निवेशक क्रिसमस और नए साल की लंबी छुट्टी से वापस आ चुके हैं. शुक्रवार को FIIs की ओर से कैश और वायदा बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी.
Comment List