राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने चौरासी से कारीलाल काे बनाया उम्मीदवार
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी ने चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी घाेषित किया है। महासचिव अरुण सिंह ओर से गुरुवार सुबह जारी सूची के अनुसार सात सीटाें में से शेष चाैरासी (एसटी) सीट के लिए ननाेमा का नाम का ऐलान किया। पांच दिन पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। चौरासी सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के महेश रोत और भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा से होगा।
कारीलाल सीमलवाड़ा पंचायत समिति से प्रधान हैं। वे भाजपा एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री भी रह चुके हैं। लंबे समय से आदिवासी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। अब भाजपा और कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भारत आदिवासी पार्टी ने भी दाे सीटाें पर अपने प्रत्याशियाें के नामाें की घाेषणा कर दी है। वहीं, खींवसर से हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
Comment List