मुख्यमंत्री योगी ने काशी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारम्भ
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम में 69,195 विद्यार्थियों को 586 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री के विश्वविद्यालय में पहुंचने पर कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा के साथ अन्य शिक्षकों ने उनकी अगुआनी की। मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में छात्रों को सम्बोधित करने के बाद काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरा। यहां जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य के मंत्रियों, भाजपा के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने अगुआनी की। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों और अफसरों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। यहां 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उद्घाटन के बाद हनुमान जी का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comment List