चाहे सुरक्षा हो या सुशासन, सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है

By Desk
On
  चाहे सुरक्षा हो या सुशासन, सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है

झारखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का स्नेह भाजपा की विकासपरक नीतियों पर भरोसे का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने काह कि राज्य की सुशासनप्रिय व राष्ट्रवादी जनता हर बूथ पर 'कमल' खिलाने के लिए तैयार है। योगी ने हुंकार भरते हुए कहा कि झारखंड में माफिया पनप रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश आपके ठीक बगल में है। जाकर देख लीजिए, कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। 

योगी ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी ने ऐसा किया या किसी उत्सव में खलल डालने की कोशिश की तो यमराज के पास जाने का टिकट बुक हो जाता है। चाहे सुरक्षा हो या सुशासन, सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी, ये तीन परिवार… झारखण्ड को एक धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की पूरी छूट दे रखे हैं। योगी ने जोर देते हुए काह कि झारखण्ड को बचाने के लिए, विकसित झारखण्ड बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

अन्य खबरें  जेल में बंद भदोही सपा विधायक जाहिद जमाल की मुश्किलें कम नही हो रही, तीन मंजिला भवन होगा कुर्क

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा हो, सम्मान हो, समृद्धि हो या सुशासन, यह केवल और केवल भाजपा ही दे सकती है। भाजपा आएगी, पत्थरबाजों का उपचार कर देगी। आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया, पत्थरबाजों और अराजकता फैलाने वालों और त्योहारों में गड़बड़ी पैदा करने वालों के "इलाज" के लिए झारखंड में डबल इंजन सरकार की जरूरत है। भवनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया, "झारखंड को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला में बदल दिया गया है, जिन्हें अराजकता फैलाने की खुली छूट दी गई है।उन्होंने लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर बंटे तो वे मिट जाएंगे। उन्होंने कहा, ''बटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार, अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों की लूट को बढ़ावा दिया। सोरेन परिवार, लालू प्रसाद के परिवार और गांधी परिवार के स्पष्ट संदर्भ में उन्होंने आरोप लगाया कि रांची, पटना और दिल्ली में तीन परिवारों ने व्यक्तिगत विकास के लिए लूट और भ्रष्टाचार किया। 

अन्य खबरें  एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार
अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल...
बघौली चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन
निशुल्क ग्लूकोमीटर, लिटरेचर एवं किट का वितरण
ऑटो चालकों का प्रदर्शन, मांगे नहीं मानीं तो करेंगे चक्काजाम
माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, एसडीएम को जड़ा थप्पड़
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान