आयुर्वेद सनातन संस्कृति का अंग, भारत की धरोहर, सरकार करें संरक्षण-दीनबंधु चोधरी

By Desk
On
  आयुर्वेद सनातन संस्कृति का अंग, भारत की धरोहर, सरकार करें संरक्षण-दीनबंधु चोधरी

भीलवाड़ा । आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और इसे देश-विदेश में प्रचारित करने के लिए मोतीबोर का खेड़ा स्थित श्री नवग्रह आश्रम एक आदर्श केंद्र बन गया है। सोमवार को कालेड़ा स्थित कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष और दैनिक नवज्योति अजमेर के संपादक दीनबंधु चाैधरी ने आश्रम का दौरा किया। उन्होंने यहां पर संचालित आयुर्वेदिक उपचार और अनुसंधान गतिविधियों का गहन अवलोकन किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा चाैधरी, प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखपाल जाट भी मौजूद थे।

दीनबंधु चैधरी ने आश्रम के संस्थापक हंसराज चाैधरी से मुलाकात के दौरान आश्रम की गतिविधियों, उपचार पद्धति और गौशाला की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नवग्रह आश्रम को आयुर्वेद चिकित्सा का उत्कृष्ट केंद्र बताते हुए कहा कि यहां कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार में जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे देश के लिए गर्व की बात हैं।

अन्य खबरें  अंगूठे पर तलवार से चिरा लगा रक्त से किया राजतिलक, एकलिंग नाथ के 77वें दीवान बने विश्वराज सिंह मेवाड़

दीनबंधु चाैधरी ने कहा, आयुर्वेद हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकारों और समाज को एकजुट होकर काम करना होगा। आयुर्वेद न केवल भारत की धरोहर है, बल्कि यह विश्व को स्वस्थ जीवन का मार्ग भी दिखा सकता है।

अन्य खबरें  कृषि विभाग के 241 पदों पर आवेदन की आज अंतिम तिथि

आश्रम के इस दौरे के दौरान चाैधरी ने आयुर्वेद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों को सरकारी समर्थन और मान्यता प्रदान करनी चाहिए, ताकि यह चिकित्सा पद्धति और अधिक लोगों तक पहुंच सके।

अन्य खबरें  राजस्थान में माउंट आबू के बाद सीकर-चूरूमें पारा 10 डिग्री से नीचे

चैधरी ने कहा, कोविड-19 महामारी के बाद आयुर्वेद के प्रति जागरूकता तो बढ़ी है, लेकिन सरकारें इसे प्राथमिकता नहीं दे रही हैं। आयुष मंत्रालय को जो बजट और समर्थन मिलना चाहिए था, वह अभी तक नहीं मिला है। विदेशों में भारतीय आयुर्वेद पद्धति को तेजी से अपनाया जा रहा है, जबकि हमारे देश में इसे बढ़ावा देने के प्रयास अब भी अपर्याप्त हैं।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का महत्व सनातन काल से समझा गया है। रियासतों के समय आयुर्वेद को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए थे। लेकिन वर्तमान सरकारों ने इस चिकित्सा पद्धति के साथ दूसरे दर्जे का व्यवहार किया है। चाैधरी ने सरकारों से अपील की कि वे आयुर्वेद और आयुष मंत्रालय को बेहतर बजट और सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि यह चिकित्सा पद्धति अधिक लोगों तक पहुंच सके।

आश्रम के संस्थापक हंसराज चैधरी ने बताया कि आश्रम पिछले 8 वर्षों से कैंसर सहित अन्य असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए कार्य कर रहा है। यहां बिना कीमोथेरेपी और रेडिएशन के आयुर्वेदिक पद्धति से रोगियों का इलाज किया जाता है। उनकी टीम द्वारा किए गए शोध और निरंतर प्रयोगों के चलते यहां उपचार की सफलता दर 77 प्रतिशत तक है। हंसराज चैधरी ने कहा, यहां न केवल देश के विभिन्न राज्यों से, बल्कि कनाडा, केन्या, शिकागो, जर्मनी, जापान और चीन जैसे देशों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। हम पूरी तरह सेवा भावना से कार्य करते हैं और मरीजों से कोई चंदा नहीं लिया जाता।

हंसराज चैधरी ने बताया कि नवग्रह आश्रम की स्थापना केदारनाथ त्रासदी के बाद हुई थी। त्रासदी से बचने के बाद उन्हें समाज सेवा और विशेष रूप से कैंसर जैसे असाध्य रोगों के इलाज के लिए प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा, हम प्रारंभ से ही प्रयोगधर्मी रहे हैं। हमारी रिसर्च टीम नित नए प्रयोग कर रही है। यहां तैयार की गई आयुर्वेदिक औषधियों से गंभीर बीमारियों का सफल इलाज किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के द्वारा मजबूती के...
छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी : वनमंत्री केदार कश्यप
अनलक्ष्य मेटामटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम अत्यंत उन्नत और अद्वितीय: प्रो.मणीन्द्र अग्रवाल
इस्लामाबाद में भारी बवाल के बीच बुशरा बीबी और गंडापुर डी-चौक से पीछे हटे
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुआ-भतीजे की हुई मौत
पश्चिम बंगाल में मौसम साफ, कोलकाता सहित कई जिलों में ठंड बढ़ने के संकेत
आरएसआरडीसी में टोल टेंडर फिक्सिंग की आशंका को लेकर मुख्यालय पर प्रदर्शन !