चित्तौड़ नगर परिषद के अलावा निंबाहेड़ा व रावतभाटा नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त

By Desk
On
  चित्तौड़ नगर परिषद के अलावा निंबाहेड़ा व रावतभाटा नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त

चित्तौड़गढ़ । राज्य की 49 नगरीय निकायों में 25 नवंबर को कार्यकाल पूरा हो गया। ऐसे में राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर के इन सभी के प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में भी चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के अलावा निंबाहेड़ा और रावतभाटा नगरपालिकाओं में प्रशासक नियुक्त हुए हैं। जानकारी में सामने आया कि देर रात को राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी किया है। इसमें निदेशक एवं विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने प्रशासन नियुक्त किए हैं। आदेश में बताया है कि राज्य की 49 नगरीय निकायों में निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 25 नवंबर को पूर्ण हो रहा है। राज्य सरकार कार्यकाल पूर्ण होने की तिथि में सभी नगरीय निकायों में निर्वाचित बोर्ड के गठन होने तक अधिकारियों को प्रशासक नियुक्त करती है। इसमें चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रशासक नियुक्त किया है। वहीं निंबाहेड़ा व रावतभाटा नगर पालिकाओं में वहां के उपखंड अधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया है। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में 60 वार्डों के हैं। ऐसे में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा एवं 59 पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो गया है। सभापति एवं पार्षदों ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के चुनाव हुए तब प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार थी। तब सरकार का पूरा असर चुनावों पर देखने को मिला था। वहीं हाल ही में वार्डों के परिसीमन के आदेश भी हुए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के द्वारा मजबूती के...
छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी : वनमंत्री केदार कश्यप
अनलक्ष्य मेटामटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम अत्यंत उन्नत और अद्वितीय: प्रो.मणीन्द्र अग्रवाल
इस्लामाबाद में भारी बवाल के बीच बुशरा बीबी और गंडापुर डी-चौक से पीछे हटे
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुआ-भतीजे की हुई मौत
पश्चिम बंगाल में मौसम साफ, कोलकाता सहित कई जिलों में ठंड बढ़ने के संकेत
आरएसआरडीसी में टोल टेंडर फिक्सिंग की आशंका को लेकर मुख्यालय पर प्रदर्शन !