गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट

By Desk
On
  गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट

हिसार । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से रोहतक स्थित आर्मबेडिड इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजविप्रौवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के माध्यम से कॉरपोरेट के लिए कुशल कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान एचआर अनु दहिया ने सोमवार को बताया कि आर्मबेडिड इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एकीकृत प्रशिक्षण के माध्यम से रोबोटिक्स और ऑटोमेशन सिस्टम के पीछे के सिद्धांतों को समझने के लिए एक अनूठी शिक्षण सुविधा है। यह कंपनी उत्तर भारत में इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को औद्योगिक रोबोट प्रोग्रामिंग प्रशिक्षण प्रदान करने वाली एकमात्र संस्थान हैं। कंपनी 1000 से अधिक प्रशिक्षण सत्रों और 60 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच के साथ रोबोटिक्स और एम्बेडेड सिस्टम प्रशिक्षण क्षेत्र में अच्छी तरह से स्थापित है। कंपनी के पास औद्योगिक रोबोट प्रोग्रामिंग प्रदान करने वाली सर्वोत्तम शिक्षण सुविधा है।

अन्य खबरें  उप्र के संभल मस्जिद विवाद मामले में अब तक 25 गिरफ्तार, सात प्राथमिकी दर्ज

कंपनी की टीम बढ़ते ग्राहक आधार को उच्च स्तरीय तकनीकी सहायता प्रदान करती है। मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी), स्वचालन, कृषि तथा जल प्रबंधन क्षेत्रों में वर्षों के अनुसंधान और विकास के साथ यह कम्पनी एक नए स्तर पर बढ़ रही है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में ईसीई व ईई विभाग के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आर्मबेडिड इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की पूरी भर्ती प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एप्टीट्यूड टेस्ट, कम्युनिकेशन, तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार से युक्त ऑफलाइन टेस्ट शामिल था।

अन्य खबरें  विदेशमंत्री जयशंकर रोम में भारतीय समुदाय से मिले, भारतीय दूतावास के नए कार्यालय का उद्घाटन किया

उन्होंने गुजविप्रौवि के विद्यार्थियों के लिए इस ड्राइव के आयोजन के लिए आर्मबेडिड इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों अनु दहिया, कर्मजीत व हिमांशु को धन्यवाद दिया। उन्होंने ईईई विभाग की अध्यक्षा डॉ. सुमन दहिया व ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर्स को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि 2025 पासिंग आउट बैच बीटेक ईसीई से स्नेहा, दीपांशु यादव, शुधाशु शेखर व ललित कुमार तथा बीटेक ईई से वंश गर्ग का चयन हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय बीटेक ईसीई से दीपांशु यादव ने किया।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री साय आज दिल्ली में राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के द्वारा मजबूती के...
छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी : वनमंत्री केदार कश्यप
अनलक्ष्य मेटामटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम अत्यंत उन्नत और अद्वितीय: प्रो.मणीन्द्र अग्रवाल
इस्लामाबाद में भारी बवाल के बीच बुशरा बीबी और गंडापुर डी-चौक से पीछे हटे
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुआ-भतीजे की हुई मौत
पश्चिम बंगाल में मौसम साफ, कोलकाता सहित कई जिलों में ठंड बढ़ने के संकेत
आरएसआरडीसी में टोल टेंडर फिक्सिंग की आशंका को लेकर मुख्यालय पर प्रदर्शन !