मंडावर क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधानों के साथ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, डीएम के सामने रखी मांग
बिजनौर । मंडावर क्षेत्र के ग्राम चंद्र भागपुर किशोर के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी से मिलकर अंबिका देवी मंदिर की फर्जी समिति बनाए जाने का विरोध किया और समितियों को भंग किए जाने की मांग की।
मंडावर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण कई ग्राम प्रधानों के साथ एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। मंडावर चंदक रोड के चंद्रभानपुर गांव में स्थित अंबिका देवी मंदिर पर कब्जा करने की नियत से कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से समिति बनाने का विरोध कर उसे भंग करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है की कुछ दबंगों ने नाजायज लाभ लेने के लिए समिति बनाई है। इस पर प्रशासन द्वारा दिनांक 10 जुलाई को एक रिपोर्ट देशराज पुत्र धूम सिंह, रसिक चौहान पुत्र राजीव व नरेंद्र पुत्र हर ज्ञान आदि के खिलाफ मंडावर थाने में दर्ज कराई गई थी। इसमें चार माह बीत जाने के बाद भी उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कोई कानूनी कारवाई नहीं की गई है। न ही समिति को निरस्त किया गया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को भी उठाया।
इस मौके पर सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी ,खुर्शीद, जगदीश कुमार, मनोज कुमार, धूम सिंह, अभिषेक, नरेंद्र सिंह, ऋषिपाल, मनोज शर्मा, मांगेराम, मुकुल कुमार, वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, राजपाल सिंह आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Comment List