भतीजे की शादी से लौटते समय अल्टो पर पलटा ट्रेलर, दाे की मौत

By Desk
On
  भतीजे की शादी से लौटते समय अल्टो पर पलटा ट्रेलर, दाे की मौत

जाेधपुर । पीपाड़ के मेगास्टेट हाईवे 21 दांतीवाड़ा-मेड़ता पर मालावास के पास सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रेलर बेकाबू होकर अल्टो कार पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर के नीचे दबने से अल्टो कार पूरी तरह चपटी हो गई। हादसे में भतीजे की शादी से लौट रहे कार सवाल ज्वेलर और उनकी पत्नी की जान चली गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका।

पीपाड़ एसएचओ चुन्नीलाल ने बताया कि मेड़ता शहर की पंडित दीनदयाल कॉलोनी में रहने वाले खेमराज सोनी (36) और उनकी पत्नी मोनिका सोनी (34) पीपाड़ में भतीजे के शादी समारोह में शामिल होने आए थे। लौटते समय पीपाड़ से 10 किलोमीटर दूर मालावास के पास उनके आगे चल रहे ट्रेलर के सामने अचानक एक सांड आ गया। इसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर ड्राइवर ने कट मार दिया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और खेमराज की कार ट्रेलर के नीचे दब गई। ट्रेलर में चूना पाउडर से भरे करीब 60 टन वजनी कट्टे लदे हुए थे। इतने भारी ट्रेलर के नीचे दबने से कार बुरी तरह पिचक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंच कर तीन क्रेन और दाे जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटवाया। इसके बाद काफी मशक्कत से कार के अंदर फंसे खेमराज और मोनिका को बाहर निकाला। खेमराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं पत्नी मोनिका की सांसे चल रही थी, लेकिन पीपाड़ हॉस्पिटल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

अन्य खबरें  सीबीआई ने नारकोटिक्स ब्यूरो​​​​​​​ के इंस्पेक्टर को तीन लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

सोनी समाज के धर्मीचंद सोनी ने बताया कि 22 नवंबर को पीपाड़ में खेमराज के भतीजे की शादी थी। शादी के बाद रविवार को गणेश जी की थाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खेमराज अपनी पत्नी मोनिका के साथ मेड़ता सिटी लौट रहे थे। खेमराज मेड़ता शहर के नन्हा बाजार में ज्वेलरी की दुकान संचालित करते थे। उनके परिवार में सात साल का बेटा और पांच साल की बेटी है। दोनों बच्चों ने माता-पिता को खो दिया। वे दोनों शादी में नहीं गए थे।

अन्य खबरें  बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 9 से 12 जनवरी तक

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दबाव
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के द्वारा मजबूती के...
छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी : वनमंत्री केदार कश्यप
अनलक्ष्य मेटामटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम अत्यंत उन्नत और अद्वितीय: प्रो.मणीन्द्र अग्रवाल
इस्लामाबाद में भारी बवाल के बीच बुशरा बीबी और गंडापुर डी-चौक से पीछे हटे
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुआ-भतीजे की हुई मौत
पश्चिम बंगाल में मौसम साफ, कोलकाता सहित कई जिलों में ठंड बढ़ने के संकेत
आरएसआरडीसी में टोल टेंडर फिक्सिंग की आशंका को लेकर मुख्यालय पर प्रदर्शन !