आआपा संयोजक केजरीवाल ने संविधान दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार काे संविधान दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ''संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, ये हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है। बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान निर्माताओं के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं। हमारा संविधान हमारी पहचान है और इसे बचाना हमारा धर्म। सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।''
इस अवसर पर केजरीवाल ने आआपा का भी स्मरण किया। उन्होंने लिखा, '' 2012 में आज का ये दिन इतिहास का वो पल है, जब देश के आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी और आम आदमी पार्टी की स्थापना की। अब तक का हमारा ये सफर संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा। पिछले 1 साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया। हम अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ पहले से ज़्यादा मजबूती से खड़े हैं। संविधान और लोकतंत्र बचाने की हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।आइए, पार्टी के इस स्थापना दिवस पर देश को और बेहतर बनाने का संकल्प लें। जय हिंद।''
इसके अलावा उन्होंने मुंबई हमले की बरसी पर पोस्ट किया। केजरीवाल ने लिखा, ''26/11 के कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए मासूम नागरिकों और हमारे वीर जवानों की याद आज भी हर भारतीय के दिल में है। हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राण देकर निर्दोषों की जान बचाई।
Comment List