“ईवीएम छोड़ो बैलेट जोड़ो“
राहुल गांधी निकालेंगे जागरूक पदयात्रा
जयपुर /दिल्ली /लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ई वी एम को बदल बैलेट से चुनाव कराने को लेकर देश व्यापी जागरूकता अभियान के तहत पद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं इसके तहत दिसंबर में देश की राजधानी दिल्ली में पंद्रह दिन में सात सो पचास किलोमीटर की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं सूत्रों ने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा एवं अन्य स्थानों पर हुए उपचुनावों के परिणाम में ईवीएम में धाँधली कर परिणामों को प्रभावित करने की शिकायतें मिली लेकिन इन शिकायतों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से नहीं ले कर ख़ारिज कर दिया इससे स्थानीय नेताओं ने राहुल गांधी के समक्ष ईवीएम के बजाय बैलेट से चुनाव अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाए बताया जाता है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसकी कार्ययोजना को अंतिम रूप देने का ज़िम्मा यात्रा संयोजक जयराम रमेश एवं प्रभारी महामंत्री वेणु गोपाल को सौंपा है दोनों नेता इस यात्रा को अंतिम रूप देकर यात्रा का रूट कश्मीर से कन्याकुमारी तक एवं बीच में आने वाले कौन कौन से शहर गाँव यात्रा से गुज़रने मैं तय किये जाएंगे पूरी प्रक्रिया पंद्रह में तैयार करने के निर्देश दिए हैं
Comment List