सरकारी योजना का नेपकिन बेचने लिए नोएडा जा रहा था, 34 लाख का नेपकिन पकड़ा

By Desk
On
  सरकारी योजना का नेपकिन बेचने लिए नोएडा जा रहा था, 34 लाख का नेपकिन पकड़ा

जोधपुर । राज्य सरकार की योजना के तहत निशुल्क वितरित किए जाने वाले उड़ान सैनेटरी नेपकिन की अवैध खरीद फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ है। पोकरण से नोएडा जा रहा सैनेटरी नेपकिन से भरा एक ट्रक बासनी सांगरिया बाइपास पर सीजीएसटी टीम ने पकड़ा है। इस ट्रक में 1.70 लाख नेपकिन भरे थे। जिसकी अनुमानित तौर पर कीमत 34 लाख रुपये है। ट्रक चालक को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के साथ ट्रक को जब्त कर बासनी थाने में रखवाया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम तफ्तीश कर रही है। इससे पहले भी माल बेचने गया था या नहीं इस बारे में गहनतापूर्वक तफ्तीश की जा रही है। पोकरण में ट्रक भरवाने वाले व्यक्ति को नामजद किया गया है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम को पोकरण भेजा गया है।

बासनी थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि राज्य सरकार की योजनानुरूप उड़ान के तहत सैनेटरी नेपकिन निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते है। सोमवार को सीजीएसटी ने बासनी सांगरिया बाइपास रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। तब एक ट्रक को आते देख कर उसे रूकवाया गया। ट्रक की जांच में पता लगा कि उसमें सैनेटरी नेपकिन भरे हुए है। इस पर चालक खेतड़ी झुंझूनु के सिहोड निवासी कैलाश पुत्र रामचंद्र धानका से पूछताछ की गई। तब उसने जानकारी दी कि ट्रक में सैनेटरी नेपकिन है जोकि नोएडा लेकर जा रहा था और वह पोकरण से ट्रक लेकर आया है। इस पर पता लगा कि निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले सैनेटरी नेपकिन की अवैध रूप से खरीदफरोख्त कर आगे बेचा जा रहा है।

अन्य खबरें  देश भर की दवा निर्माता कंपनियों का जमावड़ा

थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि ट्रक में 1.70 लाख नेपकिन है जिनकी अनुमानित तौर पर कीमत 34 लाख रुपये है। यह ट्रक पोकरण से होकर नोएडा उत्तरप्रदेश जा रहा था। अब ट्रक चालक कैलाश पुत्र रामचंद्र धानका को धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता लगा कि यह ट्रक पोकरण में मैसर्स बालाजी इंडस्ट्रीज के रघुवीरसिंह की तरफ से भरवाया गया है। 

अन्य खबरें ध्रुवीकरण की राजनीति से चुनाव जीता जा सकता लेकिन अमन चैन कायम रखना मुश्किल : गहलोत

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News