जीएसटी काउंसिल की बैठक: केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज जैसलमेर आएंगी
जैसलमेर । केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 20 दिसम्बर, शुक्रवार को जैसलमेर आएगी। वित्त मंत्री सीतारमण राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक करेंगी। यह बैठक शाम चार बजे होगी। इस बैठक में केंद्रीय बजट से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद शनिवार को जैसलमेर में ही पहली बार जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, जिसमे अध्यक्षता वित्त मंत्री करेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण 20 दिसम्बर, शुक्रवार को दोपहर बाद साढे बारह बजे दिल्ली से प्रस्थान कर दाे बजकर बीस मिनिट पर जैसलमेर पहुंचेगी। यहां पर वे होटल मेरियट में अपरान्ह चार बजे से साढे सात बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में भाग लेगी। सीतारमण जैसलमेर में ही रात्रि विश्राम करेगी। वित्त मंत्री अगले दिवस 21 दिसम्बर, शनिवार को ग्यारह बजे से पाैने दाे बजे तक होटल मेरियट में 55 वीं जीएसटी काउन्सिल की बैठक में भाग लेगी। वे पुनः इसी दिन साढे चार बजे से जीएसटी काउन्सिल की 55वीं बैठक के दूसरे सत्र में शामिल होगी। कार्यक्रम के अनुसार वित्त मंत्री सीतारमण 22 दिसम्बर, रविवार को दोपहर बाद 2ः25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होगी।
Comment List