महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में मिलेंगे शिक्षक, स्टॉफ चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित

By Desk
On
  महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में मिलेंगे शिक्षक, स्टॉफ चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित

जयपुर । राज्य के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में शिक्षक मिल जाएंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने 25 अगस्त 2024 को हुई अंग्रेजी माध्यम स्टॉफ चयन परीक्षा 2024 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टॉफ लॉगिन के जरिए अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 100 नम्बर के प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40 फीसदी अंक अर्जित करने वाले टीचर पात्र होंगे। राज्य के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में करीब 17 हजार 500 पद रिक्त हैं। इन पदों को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग में 25 अगस्त को चयन परीक्षा करवाई थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 79 हजार 275 शिक्षकों ने आवेदन किया। जबकि परीक्षा में 51 हजार 870 शिक्षक शामिल हुए। जिले के शिक्षकों को पोस्टिंग में 10 प्रतिशत बोनस अंकों के प्रावधान को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण परीक्षा परिणाम जारी होने में विलंब हुआ। न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि शीतकालीन अवकाश के बाद चयनित शिक्षकों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदस्थापन दिया जाएगा।

अन्य खबरें  जैसलमेर हाइवे : चाय पीने रुके बदमाशों ने की हवाई फायरिंग

चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने संभाग के सभी संयुक्त निर्देशकों से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना मांगी है। दरअसल, सात दिसंबर को हुए सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के बाद महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी रिक्त पदों की संख्या में बदलाव हुआ है।

अन्य खबरें  12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग मेरिट के आधार पर की जाएगी। 100 अंकों के पेपर के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। जिला आवंटन के लिए जल्द ही ऑनलाइन विकल्प की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए 25 अगस्त को ही स्टॉफ चयन परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल के जरिए अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

अन्य खबरें  राजस्थानः एलपीजी टैंकर को ट्रक ने टक्कर मारी, 7 लोग जिंदा जले

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा