लोस चुनाव : छठे चरण में उप्र की 14 सीटों पर नौ बजे तक 12.33 प्रतिशत हुआ मतदान

By Desk
On
   लोस चुनाव : छठे चरण में उप्र की 14 सीटों पर नौ बजे तक 12.33 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज शनिवार को उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 12.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान 14.61 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम 7.45 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उन सीटों पर पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक सुल्तानपुर 14.11 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 12.89 प्रतिशत, फूलपुर 7.45 प्रतिशत, इलाहाबाद 9.37 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 14.61 प्रतिशत, श्रावस्ती 9.95 प्रतिशत, डुमरियागंज 13.38 प्रतिशत, बस्ती 14.26 प्रतिशत, संत कबीरनगर 12.73 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 10.95 प्रतिशत, आजमगढ़ 14.17 प्रतिशत, जौनपुर 12.91 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 13.33 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 12.84 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अन्य खबरें  मिल्कीपुर में कांग्रेस का हाथ साइकिल के साथ

इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरूष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एवं सबसे कम छह उम्मीदवार डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इस चरण में दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता सभी 162 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

अन्य खबरें  झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे,लोगों पर डाला जा रहा दबाव

इन सीटों पर सबकी नजरें

अन्य खबरें  भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा, फरवरी में CM योगी करेंगे उद्घाटन!

इस छठे चरण में मुख्यरूप से सुल्तानपुर से भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, आजमगढ़ से भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और सपा के धर्मेन्द्र यादव, श्रावस्ती से भाजपा के साकेत मिश्र, डुमरियागंज से भाजपा के जगदम्बिका पाल, इलाहाबाद से भाजपा के नीरज त्रिपाठी और कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह और जौनपुर से भाजपा की टिकट पर कृपाशंकर सिंह चुनाव मैदान में हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News