एकनाथ शिंदे के विधायक ने मतदाताओं को दी 'गाली'

By Desk
On
  एकनाथ शिंदे के विधायक ने मतदाताओं को दी 'गाली'

महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है, राज्य में नई सरकार ने सत्ता संभाल ली हैं, विधायक मंत्री बन चुके हैं और विभागों का बंटवारा भी हो चुका है।  लेकिन, नेताओं के मन में हार-जीत की कसक अभी भी बाकी है। यही वजह है कि कभी हारे हुए उम्मीदवार, जनता को भला-बुरा कह देते हैं, तो कभी जीते हुए विधायक वोट न देने वालों पर तंज कसते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, अब तो खुलेआम, वोट न देने वालों पर गाली देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जी हाँ, दरअसल, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से विधायक संजय गायकवाड की जुबानी इस कदर फिसली कि उन्होंने सारी हदें पार करते हुए वोट न देने वालों को वेश्या बता डाला।  दरअसल, गायकवाड़ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के मतदाता 2 -2  हजार रुपये, शराब और मटन के लिए बिक गए है, आपसे अच्छी तो वेश्या है। उनका ये विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News