वेयरहाउस में काम करने वाले चौकीदार के सिर पर भारी हथियार से वार कर हत्या

By Desk
On
   वेयरहाउस में काम करने वाले चौकीदार के सिर पर भारी हथियार से वार कर हत्या

जयपुर । बगरू थाना इलाके में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाश वेयरहाउस में काम करने वाले चौकीदार के सिर पर भारी हथियार से वार कर हत्या कर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने मौके से कई फुटमार्क लेने के बाद शव को बगरू सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया। जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि मृतक की पहचान गणेश गुर्जर (29) निवासी श्योपुर के रूप में हुई हैं, जो वेयरहाउस में कई सालों से चौकीदार काम किया करता था। वेयरहाउस में मालिक ने शुक्रवार देर रात को उसे फोन किया तो उसने नहीं उठाया। इस पर मालिक ने दूसरे व्यक्ति को वेयरहाउस में भेजा। दूसरे चौकीदार ने जब गेट खोला तो वेयर हाउस में गणेश गुर्जर का शव पकड़ा था। इस पर चौकीदार ने मालिक को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल ने सबूत जुटाए। मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

अन्य खबरें  पालीताणा यात्रा के लिए फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की मांग

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News