अफीम के गैराकानूनी धंधे में लिप्त तीन आरोपित गिरफ्तार

By Desk
On
   अफीम के गैराकानूनी धंधे में लिप्त तीन आरोपित गिरफ्तार

 रांची । पुलिस ने अफीम कारोबार में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा, दीपक मुण्डा उर्फ जगरू और शनिचरवा मुण्डा उर्फ चारो शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से अफीम और नकदी बरामद हुआ है।

रांची पुलिस ने रविवार को बताया कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को जानकारी मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामचुंआ के पास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जरेया रोड के किनारे दो व्यक्तियों को काले रंग की सीबी जेड बाइक के साथ पकड़ा।

अन्य खबरें मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से हुई नए साल की शुरूआत, भोपाल-उज्जैन में छाया घना कोहरा

तलाशी के दौरान शनिचरवा मुण्डा के पास से 100 ग्राम अफीम, 35 हजार रुपये एवं मोबाईल बरामद हुआ। साथ ही दीपक मुण्डा के पास से 100 ग्राम अफीम और 55 हजार रुपये बरामद हुआ। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि ग्राम जरेया के अरुण कुमार हजाम एवं शिव कुमार हजाम को उन्होंने 500 ग्राम अफीम बेचा है, जिसके एवज में उसने 90 हजार रुपये दिए।

अन्य खबरें  पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को मारा थप्पड़

पुलिस ने जब अरुण कुमार हजाम एवं शिवम कुमार हजाम के घर पर छापेमारी की तो एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा लेकिन दूसरा व्यक्ति शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा को पकड़ लिया गया। शिवम कुमार के घर की तलाशी लेने पर 500 ग्राम अफीम, वजन करने वाला एक डिजिटल मशीन और एक मोबाईल बरामद हुआ।

अन्य खबरें रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News