राजस्थान और जयपुर में आईफा जैसे आयोजनों के लिए बनेंगी संभावनाएं:- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

On
राजस्थान और जयपुर में आईफा जैसे आयोजनों के लिए बनेंगी संभावनाएं:- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी


जयपुर 03 अप्रैल। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की ओर से 4 से 6 मई 2025 तक जयपुर में होने वाले 14वें द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 25  (जीआईटीबी) के सम्बन्ध गुरुवार को शासन सचिवालय में बैठक आयोजित की गई।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक में निर्देश दिए की राजस्थान और भारत को एम.आई.सी.ई. (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियाँ) (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) के लिए अग्रणी गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के आयोजित होने वाली इवेंट जीआईटीबी को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि जयपुर में आईफा जैसे भव्य आयोजन सफलता पूर्वक किये जाने के बाद जीआईटीबी का आयोजन बेहतरीन हो। जिससे आईफा जैसे अन्य बड़े राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय इवेंट आयोजित होने की इस इवेंट के माध्यम से सम्भावनाएं प्रबल हो सके।

अन्य खबरें  एसआईपीएफ विभाग द्वारा विकसित चैटबॉट का लोकार्पण

महानिदेशक पर्यटन, भारत सरकार श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बैठक में जीआईटीबी के आयोजन से सम्बंधित प्रस्तुति करण देते हुए बताया कि ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार (जीआईटीबी) 2008 में अपनी स्थापना के बाद से 13 वर्षों से जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है।
महानिदेशक पर्यटन, भारत सरकार ने बताया कि जीआईटीबी एक अखिल भारतीय, विशिष्ट इन-बाउंड पर्यटन मंच है, जिसे पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार (मेजबान राज्य), पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।

अन्य खबरें  7 करोड़ की लागत से बने फूड कोर्ट पर चला बुलडोजर

उन्होंने बताया कि जीआईटीबी को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आरएटीओ), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए), होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर) का समर्थन प्राप्त है। 2008 से अब तक ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार के पिछले 13 संस्करणों में 99 देशों के लगभग 3000 अग्रणी विदेशी टूर ऑपरेटरों ने विदेशी खरीदारों के रूप में भाग लिया है।

अन्य खबरें  मौसमी बीमारियों से बचाव की हो पुख्ता तैयारियां,

मुग्धा सिन्हा ने बताया कि जीआईटीबी का 14वां संस्करण 4-6 मई, 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री, राजस्थान की माननीया उप मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्य सचिव, पर्यटन सचिव, भारत सरकार और महानिदेशक पर्यटन, भारत सरकार को जीआईटीबी 2025 के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विदेशी खरीदारों के रूप में 280 विदेशी टूर ऑपरेटरों की उपस्थितिपूरे भारत में राज्य सरकारें और पर्यटन उद्योग विक्रेता के रूप में प्रदर्शन करेंगे। क्रेताओं और विक्रेताओं के बीच 11000 से अधिक विशिष्ट पूर्व-निर्धारित बी2बी बैठकें आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जीआईटीबी के दौरान राजस्थानी व्यंजन, कला और शिल्प का प्रदर्शन।वर्ष 2023 में, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के नेतृत्व में जी-20 पर्यटन एक्सपो 2023 का आयोजन जीआईटीबी 2023 के साथ किया गया। वर्ष 2024 में, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के नेतृत्व में जीआईटीबी 2024 के साथ वेड इन इंडिया एक्सपो का आयोजन किया गया। 

महानिदेशक पर्यटन, भारत सरकार ने बताया कि एक्सपो का उद्देश्य राजस्थान और भारत को अग्रणी विवाह पर्यटन स्थल के रूप में प्रदर्शित करना था।वर्ष 2025 में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की अगुवाई में मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव का आयोजन जीआईटीबी 2025 के साथ किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य राजस्थान और भारत को एम.आई.सी.ई. के लिए अग्रणी गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करना है।
_ _ _ _ _ _ _

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा 12 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रक स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा 12 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रक
विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के 114 कार्टून जब्त, चावल के कट्टों की आड़ में की जा रही थी तस्करी...
स्वास्थ्य के लिए वरदान है त्रिफला, पाचन से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता तक का बेहतर साधन
केंद्र और राज्य सरकार श्रमिक हितों और कौशल विकास के लिए चला रही कई योजनाएं- दिया कुमारी
जांगिड़ ब्राह्मण समाज  महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
टोनबो इमेजिंग ने सीरीज डी प्री-आईपीओ दौर में 175 करोड़ रुपये जुटाए
एचएमडी ने संगीत पर केंद्रित विशेषताओं वाले फोन लॉन्च किए
रतुल पुरी ने हिंदुस्तान पावर के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान को दी गति