सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अवधि में विस्तार

श्रीगंगानगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी है। इसके साथ ही, डिग्गी निर्माण की अवधि भी 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2025 तक कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है। सरकार के इस फैसले से किसानों को आर्थिक लाभ होगा। पहले, किसान समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल 25 क्विंटल सरसों ही बेच सकते थे, लेकिन अब वे 40 क्विंटल सरसों बेच सकेंगे।
डिग्गी निर्माण की अवधि बढ़ने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी का भंडारण करने में आसानी होगी। किसानों को सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। सरसों की खरीद 10 अप्रैल 2025 तक चलेगी। पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। डिग्गी निर्माण की अवधि बढ़ने से किसान अब 30 जून 2025 तक डिग्गी का निर्माण करा सकेंगे। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी का भंडारण करने में आसानी होगी और उनकी फसलें खराब होने से बचेंगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की समस्याओं को समझते हुए यह फैसला लिया है। इससे किसानों को न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि उनकी परेशानियां भी कम होंगी। किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List