बुजुर्ग व्यवसायी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या
जयपुर । भांकरोटा थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यवसायी ने बुधवार देर रात को खुद के फ्लैट पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करना सामने आया है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी करने में जुटी है।
थानाधिकारी राजकुमार मीना ने बताया कि फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी हैंगिंग गार्डन भांकरोटा मोहम्मद अनवर खान (80) ने बुधवार देर रात अपनी लाइसेंसी बंदूक से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद होने पर गेट खटखटाया। काफी आवाज लगाने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों को बुलाकर गेट को धक्का देकर खोला गया। जहां लहूलुहान हालत में मोहम्मद अनवर खान का शव कुर्सी पर पड़ा हुआ था। गोली मारकर आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम (एफएसएल) को बुलाकर सबूत जुटाए। जहां टीम ने मौके से सबूत जुटाए। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या कारण आर्थिक तंगी होना सामने आया है। वहीं मृतक का पहले कांच की चूड़ियों का बिजनेस था,लेकिन बुजुर्ग होने के कारण काम-धंधा बंद हो गया था। पुलिस आत्महत्या के कारणों पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Comment List