रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना बीमा पॉलिसी करवाकर बहन को दें स्वास्थ्य रक्षा का वचन

By Desk
On
 रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना बीमा पॉलिसी करवाकर बहन को दें स्वास्थ्य रक्षा का वचन

बीकानेर । रक्षा बंधन त्याेहार के उपलक्ष्य पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर ने अपील जारी की है कि भाई अपनी बहन को उपहार के रूप में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की पॉलिसी देकर स्वास्थ्य रक्षा का वचन देवें। रक्षाबंधन त्याेहार में सभी भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देते हुए हर मुश्किल से बचाने का संकल्प लेते है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अन्तर्गत 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में निशुल्क श्रेणी के अन्तर्गत एनएफएसए यानी कि खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवार व एसईसीसी 2011 के पात्र परिवार का बीमा स्वतः ही निशुल्क किया गया है। वहीं लघु एवं सीमांत कृषक, संविदा कार्मिक व कोविड- 19 की अनुग्रहित राशि पात्र परिवार की प्रीमियम राशि भी सरकार द्वारा वहन की जाएगी, लेकिन उन्हें आवेदन करना होगा। शेष परिवार सशुल्क श्रेणी के अन्तर्गत इस योजना का लाभ ई-मित्र के माध्यम से मात्र 850 रुपये की प्रीमियम राशि जमा कर ले सकते है।

अन्य खबरें  उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में कड़ाके ठंड, कई शहराें में घना काेहरा

डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि मां योजना में पॉलिसी करवाने पर परिवार एक वर्ष तक के लिये बीमित होता है, जिसमें राजस्थान के समस्त सम्बद्ध राजकीय चिकित्सा संस्थान एवं सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में योजनान्तर्गत निशुल्क उपचार का लाभ ले सकते है। बीकानेर में वर्तमान में 25 सरकारी तथा 8 निजी अस्पताल योजना अंतर्गत सूचीबद्ध है। जिले में एक मार्च 2024 से आदिनांक योजना अंतर्गत 54 हजार से अधिक लाभार्थियों को 51 करोड रुपए से अधिक की निःशुल्क भर्ती एवं ऑपरेशन सेवा दी जा चुकी है।

अन्य खबरें  एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर का तबादला

कैसे दें आरोग्य बीमा का उपहार

अन्य खबरें  शाहपुरा में कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला फूंका

जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने बताया कि कोई भी भाई अपनी बहन का जन आधार कार्ड या नम्बर एवं आधार कार्ड या नम्बर ई-मित्र केन्द्र पर ले जाकर ई-केवाईसी करते हुए मात्र 850 रुपये की प्रीमियम राशि जमा करवाकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की बीमा पॉलिसी करवा सकता हैं। यह उपहार बहन के पूरे परिवार को एक वर्ष तक सुरक्षा का वचन देगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम