rajasthan government gave undeclared support to yesterdays bharat band /राजस्थान सरकार ने किया बहुजन समाज द्वारा घोषित कल के बंद का अघोषित समर्थन
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भारत बंद के मद्देनजर वाहनों के सुरक्षित संचालन के निर्देश जारी
कल के भारत बंद को देखते हुए शिक्षा विभाग ने घोषित की छुट्टी
एसी एसटी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में
भीम सेना एवं दलित समाज के 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा के बाद आज जयपुर सहित कई ज़िलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई , यह छुट्टी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए की गई है जयपुर कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित के द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार 21 अगस्त 2024 को कक्षा एक से लेकर बारह तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है, यह आदेश कल के बंद को अघोषित सफल बनाने में पहला क़दम है अब अगला क़दम कल मोबाइल ,नेट को बंद कर लिया जा सकता है !
अब प्रदेश के कई जिलों में स्कूलो में कल अवकाश घोषित हो सकता है,मिली जानकारी के अनुसार भारत बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने जयपुर जिला कलेक्ट्र को एक रिपोर्ट सौंपी है ,एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को कल की स्थिति से अवगत कराया है अब संभवतया आज रात तक स्कूलों में कल के अवकाश के आदेश जारी हो सकते हैं
बहरहाल, 2 अप्रैल, 2018 को हुआ भारत बंद के दौरान फैली हिंसा और आराजकता से बचने के लिए यह क़दम एक सराहनीय क़दम माना जा सकता है लेकिन ऐसे हालात पैदा क्यों हुए इस पर विचार किया जाना ज़रूरी है,बहुजन आंदोलन स्वतंत्र धारा के बतौर अपनी पहचान बुलंद करने का प्रयास कर रहा है। कहना अतिश्योक्ति नहीं कि बहुजन समाज का लोकतांत्रिक जागरण आगे बढ़ रहा है
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भारत बंद के मद्देनजर वाहनों के सुरक्षित संचालन के निर्देश जारी
भारत बंद के मद्देनजर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि भारत बंद के मद्देनजर सभी मुख्य प्रबंधक, प्रबंध संचालकों और यातायात प्रबंधकों को मुख्यावास पर ही उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है। निगम द्वारा सभी वाहनों का संचालन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर वाहन को आगार कार्यशाला में या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर ही रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रीमती गुहा ने बताया कि निगम वाहनों को अवांछनीय और असामाजिक तत्वों से दूर रखकर स्थानीय प्रशासन या पुलिस थानों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने पर स्थानीय प्रशासन एवं केंद्रीय नियंत्रण कक्ष, मुख्यालय, जयपुर को तुरंत प्रभाव से अवगत कराया जाएगा। प्रस्तावित भारत बंद के संबंधित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने तथा किसी भी प्रकार की भ्रमित जानकारी या तोड़फोड़ की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Comment List