उत्तर पश्चिम रेलवे पर 98 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण, 320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर

By Desk
On
  उत्तर पश्चिम रेलवे पर 98 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण, 320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर

जयपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण का कार्य युद्धस्तर पर करते हुए अब तक कुल 5312 रुट किलोमीटर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 5312 रुट किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का लगभग 98 प्रतिशत है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 320 रेलसेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर संचालित की जा रही है।

अन्य खबरें जयपुर पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक खोली बावन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट 

उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में कुल 1127 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य विधुत इंजीनियर मनीष गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा इस वर्ष अब तक सरूपसर-अनूपगढ़ (58 किलोमीटर), जैसलमेर-आशापुरा गोमट (106 किलोमीटर) रेलमार्ग के साथ ही इसी माह 07 अगस्त को फुलेरा- मकराना (64 किलोमीटर) रेल खंड का विधुतीकरण पूर्ण किया गया है। शेष बचे बिच्छीवाडा – हिम्मतनगर (70 किलोमीटर) एवं थैयात हमीरा - सानू (56 किलोमीटर) रेलखंड का विद्युतीकरण 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा । दौसा-गंगापुर सिटी (93 किलोमीटर) रेलखंड का विद्युतीकरण अगले वित्त वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक कुल 320 रेल सेवाओं का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर किया जा रहा है।

अन्य खबरें  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : परीक्षा में बिना बटन-चेन के कोट और जैकेट पहन सकेंगे अभ्यर्थीं

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए कृत संकल्पित हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी रेलमार्गों के विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ेगी जिससे यात्रा समय में बचत होगी साथ ही डीजल की जगह बिजली के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा व राजस्व में भी बचत होगी।

अन्य खबरें  माली-सैनी महासभा राजस्थान का ज़िला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम