बीएसएफ में 45वें रोजगार मेले का आयोजन, 236 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए
जोधपुर । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत तेजी से विकास की ओर परिवर्तित हो रहा है। पूरी दुनिया इस जानती है कि भारत आज सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश है। पूरा विश्व चमत्कृत है। देश को विकसित करने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में अनेक अवसर रोजगार और स्वरोजगार के भारत में संजोने का काम किया है। वे साेमवार काे सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में आयोजित 45वें रोजगार मेले के अवसर पर बोल रहे थे।
शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहा करते है कि मेरे देश का युवा केवल जॉब सीकर ना बने वह जॉब गीवर यानी जॉब देने वाला बने और उसको लेकर के सरकार ने जिस तरह की एक सिस्टम खड़ा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना जब प्रारंभ की थी,हमारे युवा साथी स्वरोजगार बने उसको लेकर के अब तक 45 करोड लोगों को मल्टीप्ल नंबर्स होंगे लेकिन मल्टीपल बार जब लोन मिला होगा, एक व्यक्ति को एक से अधिक बार मिला होगा लेकिन उसके चलते हुए देश में करोड़ों युवा रोजगार से जुड़े।
उन्होंने कहा, इस रोजग़ार मेले के मेजबान के रूप में सीमा सुरक्षा बल, न केवल सीमाओं की सुरक्षा के अपने प्राथमिक दायित्व के माध्यम से बल्कि सामाजिक विकास में सक्रिय योगदान देकर राष्ट्र की सेवा करने के अपने लोकाचार का उदाहरण देता है। भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में पहचान बना चूका यह बल, ऐसे आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जो इस बल की मुख्य जिम्मेदारियों के साथ समग्र राष्ट्र-निर्माण प्रयासों के प्रति बल के समर्पण को उजागर करती है।
कार्यक्रम में शहर विधायक अतुल भंसाली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर महा निरीक्षक एम एल गर्ग ने शेखावत और भंसाली का अभिनंदन किया।
दो सौ से अधिक नियुक्ति पत्र प्रदान :
कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ एसएसबी, असम राइफल, रेलवे, डाक विभाग, एसबीआई और केनरा बैंक में चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग की देखरेख में आयोजित रोज़गार मेले 200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। नियुक्ति पत्र पाक र रोजगार पाने वाले युवाओं के चेहरे खिल उठे।
Comment List