बलौदा बाजार हिंसा -भाजपा ने कांग्रेस को राजनीति नहीं करने की दी नसीहत

By Desk
On
 बलौदा बाजार हिंसा -भाजपा ने कांग्रेस को राजनीति नहीं करने की दी नसीहत

जगदलपुर । बलौदा बाजार में हुए हिंसा के मामले में कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर में सियासी घमासान मचा हुआ है।बस्तर से कांग्रेसी विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने षड्यंत्र रचकर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले के मुख्य आरोपितों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके विरोध में कांग्रेस ने आज शनिवार को बस्तर सहित प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को इस मामले में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

बस्तर विधानसभा के विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में भाजपा के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी करवाई है और उन्हें जेल भेजा है। इस घटना से देवेंद्र यादव का कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से भाजपा का षड्यंत्र है। कांग्रेस विधायक दल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी निंदा करती है।

अन्य खबरें  हिमाचल प्रदेश में फिर से बर्फबारी शुरू, 101 सड़कें बंद

बिल्हा विधानसभा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लखेश्वर बघेल के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब कानून का राज है। कानून अपना काम करेगा, घटनास्थल पर वीडियो कैमरा व अन्य साक्ष्य पुलिस के पास उपलब्ध है, उसी के आधार पर पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस देकर बुलाया था, लेकिन विधायक देवेंद्र यादव पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए।जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। कांग्रेस को इस मामले में राजनीति नही करना चाहिए, बल्कि कानून का पालन करना चाहिए। बलौदाबाजार की घटना जिसमें कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय को जलाया गया है, इसमें कांग्रेस के लोगों ने ही इतने बड़े दुस्साहस का काम किया है। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो कानून के दायरे में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री साय ने कुशाभाऊ ठाकरे ,सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि तथा अरुण जेटली की जयंती पर किया नमन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम