आयुष्मान वय वंदन योजना : झांसी मंडल में बनाये गए 17 हजार से ज्यादा बुजुर्गों के कार्ड

By Desk
On
 आयुष्मान वय वंदन योजना : झांसी मंडल में बनाये गए 17 हजार से ज्यादा बुजुर्गों के कार्ड

झांसी । आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिए जाने के लिए शुरू की गयी आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चिह्नित कर कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। झांसी मंडल के तीनों जिलों में अभी तक योजना के तहत 17 हजार से अधिक बुजुर्गों के कार्ड बनाये जा चुके हैं और निरंतर उन्हें चिह्नित कर कार्ड बनाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है।

सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को बिना किसी शर्त के योजना में शामिल किया है। इन बुजुर्गों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। बुजुर्गों के लिए शुरू की गयी इस पहल को आयुष्मान वय वंदन योजना का नाम दिया गया है। झांसी मंडल में इस योजना के अंतर्गत 17810 लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। झांसी में 8344, जालौन में 6565 और ललितपुर में 2901 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं।

एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि 70 वर्ष के अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना से कवर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर, आशाओं के माध्यम से प्रेरित करते हुए और लोगों को जानकारी प्रदान कर उन्हें कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लाभार्थी स्वयं भी ऑनलाइन यह कार्ड बना सकते हैं। झांसी मंडल में अभी तक इस योजना के अंतर्गत 17 हजार से अधिक कार्ड बनाये जा चुके हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस