भाजपा का ममता बनर्जी पर हमला, बताया तानाशाह

By Desk
On
 भाजपा का ममता बनर्जी पर हमला, बताया तानाशाह

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए छात्रों के विरोध प्रदर्शन को दबाने पर भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्हें तानाशाह बताया है। भाजपा ने कहा कि छात्र न्याय दिलाने की मांग को लेकर अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं।

मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने छात्रों की आवाज दवाबे की कोशिश की है वो चिंताजनक और संविधान को तार-तार करने वाला है। यह स्पष्ट है कि अगर कहीं देश में तानाशाह है तो वे ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध होता है लेकिन ममता बनर्जी आरोपिताें को संरक्षण देने में जुट जाती हैं । वे महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्र इस घटना को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो पुलिस इसे रोकने के लिए वॉटर कैनन का प्रयाेग करती है। बड़े-बड़े कन्टेनर लगा दिए जाते हैं जैसे कि वे ही आरोपित हों। ममता बनर्जी की सरकार ने दुष्कर्म करने वाले लोगों को बचाया है, सबूतों को नष्ट किया है और सच्चाई की आवाज को दबाया है, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है। अब एक बार फिर जब छात्र, डॉक्टर और आम नागरिक बेटी के लिए न्याय मांगने काे 'नबन्ना चलो अभियान' निकाल रहे हैं, तो ममता बनर्जी की सरकार सड़कों को अवरुद्ध कर रही है।

अन्य खबरें  संसद में हुई धक्का-मुक्की के बाद खरगे ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- मेरे घुटनों में लगी चोट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News