मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर डोटासरा का तंज, काम संभाल लाे-विपक्ष कुछ नहीं कहेगा

By Desk
On
  मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर डोटासरा का तंज, काम संभाल लाे-विपक्ष कुछ नहीं कहेगा

जयपुर । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आपदा राहत और पंचायतीराज मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर तंज कसते हुए कहा कि वे वापस काम संभाल लें, विपक्ष उन्हें कुछ नहीं कहेगा।

जयपुर के पत्रकाराें से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में आपदा राहत मंत्री का कोई अता-पता नहीं है, कब गए थे। कह रहे हैं, भवानी जागेगी तो आ जाउंगा। उनकी भवानी जगाइए, विपक्ष वाले और हम सब मिलकर उनकी भवानी जगाएं, भाजपा वाले तो जगाएंगे नहीं। आप तो महाराज आ जाइए, आपका काम हो गया। डोटासरा ने कहा कि 45 दिन के बाद तो सब कुछ हो जाता है। आप तो वापस आकर काम संभाल लीजिए, हम तो कुछ नहीं कहेंगे, प्रतिपक्ष कुछ नहीं कहेगा यह मैं गारंटी से कह सकता हूं। क्योंकि वो सम्मानित नेता हैं, जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। उन्हें मंत्री बनाया गया है, जब तक उनके खिलाफ ऊपर से पर्ची नहीं आती है तब तक उन्हें काम करना चाहिए।

अन्य खबरें  उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में कड़ाके ठंड, कई शहराें में घना काेहरा

डोटासरा ने कहा कि सरकार से हर वर्ग त्रस्त है। पता नहीं चल रहा कि सरकार चला कौन रहा है? काम कौन करेगा और कब से काम करना शुरु करेंगे यह कोई नहीं जानता। सरकार पूरी तरह से फेल है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। जोधपुर में बच्ची से दुष्कर्म हो गया, अजमेर में घटना हुई थी,बीकानेर में हुई थी, अलवर में हुई है, भरतपुर में हो रही है। कोई जिला, कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा हुआ है जहां हमारी मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं नहीं हो रही हों। आज महिला सुरक्षित नहीं है, आम आदमी का जीना दुभर हो गया। कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रही है। मुख्यमंत्री यहां गृहमंत्री भी हैं वो एक शब्द नहीं बोलते।

अन्य खबरें  भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला : गहलाेत राज में बने नाै नए जिले और तीन संभाग निरस्त, अब 41 जिले

डोटासरा ने मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा करने वाले लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। इन्हें डर है कब किसका नंबर कट जाए, कब कुर्सी चली जाए, जितना जल्दी हो सके उतना ले लो सब इसमें लग गए। आप जनता के ट्रस्टी हो, जनता के बनाए हुए प्रतिनिधि हो, जनता के लिए कम करो। कानून व्यवस्था पटरी पर कैसे आएगी, इसका कोई जवाब देने वाला नहीं है।

अन्य खबरें  अलवर: पैंथर के शहर में घुसने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News