डॉ. नीरज के. पवन ने बजटीय घोषणाओं की क्रिन्यान्वित को लेकर की मैराथन बैठक
खेल नीति पर की विस्तार से चर्चा
जयपुर, 10 सितम्बर। शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार तथा अध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का पदभार ग्रहण करने के अगले दिन मंगलवार को डॉ. नीरज के. पवन ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में 28 बजटीय घोषणाओं की क्रिन्यान्वित को लेकर मैराथन बैठक की।
इस दौरान उन्होंने सभी किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। आज की बैठक में संयुक्त रूप से युवा मामले एवं खेल विभाग के अधिकारी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अधिकारी एवं यूथ बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।
डॉ. नीरज के. पवन ने इस दौरान प्रस्तावित खेल नीति एवं युवा नीति पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा आउट ऑफ टर्न पॉलिसी, ऑडिट रिपोर्ट, केपीआई, स्टेडियम विकास, कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, डीपीसी, लंबित भर्ती आदि के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Comment List