हवाई टैक्सी से यात्रा जल्द ही वास्तविकता बन जाएगी : प्रधानमंत्री मोदी

By Desk
On
हवाई टैक्सी से यात्रा जल्द ही वास्तविकता बन जाएगी : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार देश को उन्नत हवाई गतिशीलता के लिए तैयार कर रही है, इसलिए एयर टैक्सी में सफर जल्द ही एक वास्तविकता बन जाएगी। प्रधानमंत्री नई दिल्ली के भारत मंडपम में दूसरे एशिया प्रशांत नागरिक विमानन मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित यह विश्वास व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने वर्टिपोर्ट्स के इनोवेशन का उल्लेख करते हुए कहा, “यह हवाई परिवहन का एक ऐसा मॉडल है जो शहरों में यात्रा को आसान बना रहा है। हम भारत को उन्नत हवाई गतिशीलता के लिए तैयार कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब हवाई-टैक्सी से यात्रा करना एक वास्तविकता बन जाएगी।”

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के टॉप नागरिक विमानन पारिस्थितिकी तंत्र में से एक मजबूत पिलर बना हुआ है। हमारे यहां नागरिक उड्डयन सेक्टर की ग्रोथ अभूतपूर्व है। 10 साल में भारत में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई है। एक तरफ हम छोटे शहरों में एयरपोर्ट बना रहे हैं, दूसरी तरफ बड़े शहरों के एयरपोर्ट को और आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विमानन क्षेत्र में आज उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इससे नागरिकों के लिए यात्रा आसान हो रही है और कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास ये हमारा कमिटमेंट है। हमारा एविएशन सेक्टर महिला नेतृत्व विकास के हमारे इस मिशन को बहुत मदद कर रहा है। भारत में करीब 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में एविएशन सेक्टर ने अहम भूमिका निभाई है। इस सेक्टर के जरिए हम लोगों, संस्कृति और समृद्धि को जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 अरब लोग और तेजी से बढ़ता मध्यम वर्ग और उसके कारण बढ़ती मांग ये अपने आप में इस सेक्टर के विकास के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरक शक्ति है। हमारा लक्ष्य एयर ट्रैवल को सामान्य नागरिक तक पहुंचाने का है। हमें एयर ट्रैवल को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाना है।

उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयासों से आज दिल्ली घोषणापत्र हमारे सामने है। यह घोषणापत्र क्षेत्रीय संपर्क, नवाचार और विमानन क्षेत्र में सतत विकास के हमारे संकल्प को आगे ले जाएगा। मुझे विश्वास है कि हर बिंदु पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी। इस घोषणापत्र को जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा और हम सामूहिक शक्ति के साथ नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक-दूसरे के लिए टूरिज्म को बढ़ाने के लिए भी मदद करनी चाहिए। कई देशों में भगवान बुद्ध की पूजा होती है। भारत ने एक बौद्ध सर्किट डेवलप किया है। कुशीनगर में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाया है। अगर हम पूरे एशिया में भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थों का एक साथ जोड़ने का अभियान लेते हैं तो एविएशन सेक्टर और उससे जुड़े देशों को भी, सामान्य यात्रियों के लिए एक भिन्न-भिन्न सिचुएशन वाला मॉडल तैयार कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित
प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने की कार्यकारिणी की घोषणा
बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन