कोटड़ी ब्लॉक ने नीति आयोग की रैंकिंग में जोन में प्रथम और देश में 11वां स्थान हासिल किया

By Desk
On
  कोटड़ी ब्लॉक ने नीति आयोग की रैंकिंग में जोन में प्रथम और देश में 11वां स्थान हासिल किया

भीलवाड़ा । नीति आयोग द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की ताजा रैंकिंग जारी की गई, जिसमें शाहपुरा जिले के कोटड़ी ब्लॉक ने अपनी अद्वितीय प्रगति से जोन में प्रथम और देशभर में 11वां स्थान प्राप्त किया है।

आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किया गया एक विशेष कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य देश के पिछड़े ब्लॉकों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में चयनित 500 ब्लॉकों को शामिल किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक पर नीति आयोग द्वारा एक फेलो नियुक्त किया गया है, जो ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप में संबंधित विभागों की मॉनिटरिंग और डेटा संकलन का कार्य करते हैं। रैंकिंग के लिए 39 विभिन्न इंडिकेटर्स पर प्रदर्शन का आकलन किया जाता है।

अन्य खबरें दिया सिंह द्वारा बनाया गया “शादी का ईमानदार कार्ड” हो रहा वायरल

पिछली रैंकिंग से अद्वितीय सुधार

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर की माताजी की श्रद्धांजलि सभा में !

गत तिमाही में, कोटड़ी ब्लॉक की रैंकिंग 468वें स्थान पर थी। लेकिन जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की नेतृत्व क्षमता और नवाचारों के चलते, ब्लॉक ने तेजी से प्रगति की और देशभर में 11वें स्थान तक का सफर तय किया। विशेष रूप से, पिछली रैंकिंग में चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, और खुले में शौच मुक्त स्थिति को लेकर कोटड़ी ब्लॉक की स्थिति चिंताजनक थी। इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए जिला कलेक्टर ने जन-चेतना रथ जैसे अनूठे नवाचार लागू किए। इस पहल के तहत, ब्लॉक में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच के लिए सेवा ‘डोरस्टेप’ यानी घर-घर पहुंचाई गई। यह एक अनुकरणीय प्रयास रहा जिसने स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया।

अन्य खबरें  शोध उत्कृष्टता : उपकरण एवं तकनीक विषय पर कार्यशाला

1.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के तहत, नीति आयोग ने जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ब्लॉक को 1.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की है। यह राशि विकास कार्यों में निवेश के लिए उपयोग की जाएगी, जिससे क्षेत्र में और अधिक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

कोटड़ी ब्लॉक की इस सफलता ने न केवल शाहपुरा जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए एक प्रेरणा का काम किया है। जिला प्रशासन द्वारा अपनाई गई रणनीतियां और नवाचार अन्य ब्लॉकों के लिए भी एक मॉडल साबित हो सकते हैं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस