काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए "दैनिक दर्शन परिचय पत्र" का नवीनीकरण न होने पर रोष

By Desk
On
  काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए

वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दैनिक दर्शनार्थियों के लिए दैनिक दर्शन परिचय पत्र (डेली पास)का नवीनीकरण नहीं हो रहा है। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं में नाराजगी बढ़ रही है। यह आरोप बाबा दरबार में नियमित दर्शनार्थी राजीव कपूर,अनूप पोद्दार,अनूप सर्राफ सहित अन्य श्रद्धालुओं ने लगाया।

शुक्रवार को गोलघर मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राजीव कपूर ने कहा कि मंदिर प्रशासन स्थानीय भक्तों की अनदेखी कर रहा है। श्रद्धालुओं के मांग के बावजूद स्थानीय दैनिक दर्शनार्थियों के लिए डेली पास निर्गत नहीं हो रहा है। इस कारण वर्षों से बाबा विश्वनाथ के नियमित दर्शन करने वाले कई श्रद्धालु दर्शन लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों ने अपनी समस्या शासन, प्रशासन, नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया है, लेकिन कहीं से भी समाधान का आश्वासन नहीं मिला।

अन्य खबरें 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा का घेराव, कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना

यह स्थिति तब और अधिक कष्टदायक हो जाती है। जब बाहर से आने वाले हजारों लोगों के लिए तत्काल दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। इसके अतिरिक्त, प्रोटोकॉल के माध्यम से भी सैकड़ों लोगों को विशेष दर्शन की सुविधा दी जा रही है। हमारी मंदिर प्रशासन से मांग है कि स्थानीय दैनिक दर्शनार्थियों के लिए डेली दर्शन परिचय पत्र के नवीनीकरण की व्यवस्था बहाल की जाए। साथ ही स्थानीय दर्शनार्थियों को भी उचित प्राथमिकता दी जाए। मंदिर प्रशासन इस मुद्दे पर तत्काल सकारात्मक कदम उठाए। दोनों दर्शनार्थियों ने कहा कि यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होता है, तो श्रद्धालु बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। 

अन्य खबरें  महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस