छग विधानसभा : अब तक पांच सौ उन्नीस सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित

By Desk
On
  छग विधानसभा : अब तक पांच सौ उन्नीस सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार काे वन अधिकारी पट्टा वितरण का मुद्दा उठा। मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि अधिकार पत्र के दुरुपयोग की शिकायत नहीं आई है। वहीं लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र निवारण करने का भरोसा दिलाया।

विधायक अम्बिका मरकाम ने प्रश्नकाल में विधानसभा क्षेत्र सिहावा में वन अधिकारी पट्टा वितरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि वर्ष 2021-22 से जिन 2024 तक कितने पट्टे वितरित किए गए है? इसका रकबा भी बताएं? कितने को पट्टा वितरित की जाना प्रक्रियाधीन है? कितने अपात्र होने के कारण अस्वीकृत है? पट्टा वितरण का लक्ष्य कब तक पूरा किया जाएगा?

अन्य खबरें  हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

इस पर मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि अब तक 519 सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके हैं। अब तक कोई भी प्रक्रियाधीन वन अधिकार पत्र दिए जाने के लिए नहीं है। अपात्र कारण कोई भी प्रकरण अस्वीकृत नहीं है। इसमें अलग से कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है और समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

अन्य खबरें  सदन पक्ष और विपक्ष दोंनों से मिलकर चलता है: विधानसभा अध्यक्ष

इस पर विधायक मरकाम ने सवाल किया कि 519 पत्रों के दुरुपयोग की कितनी शिकायत प्राप्त हुई है और उनमें क्या कार्यवाही हुई है? मंत्री ने बताया कि वन अधिकार के संबंध में पूरी जानकारी दे दी है। दुरुपयोग के बारे में इसकी शिकायत नहीं आई है, शिकायत देंगे तो उसे दिखावा लेंगे।

अन्य खबरें  बालू की कमी से राज्य में निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप: बाबूलाल मरांडी

इसके साथ विधायक मरकाम ने सवाल किया कि कितने समूह और समितियों से वर्षवार पत्र प्राप्त है कितने लम्बित है? इस पर मंत्री ने बताया कि नगरीय सिहावा में 30 जून 24 तक कुल आवेदन नाै लाख 39 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभी धमतरी जिले में अनिश्चित जनजाति के चार हजार 313 दावे निरस्त हुए हैं। वन अधिकार के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं।
  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस