हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
शिमला । हिमाचल प्रदेश में ठंड कहर बरपा रही है। राज्य के नौ शहरों का पारा माइनस में चल रहा है। पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी हिस्सों को भी शीतलहर ने जकड़ लिया है। लाहौल-स्पीति जिला में सीजन की सबसे ठंडी रात रही। इस जिला के ताबो में न्यूनतम तापमान सीजन में पहली बार शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। सर्दी से फिलहाल निजात नहीं मिलेगी और आगामी दिनों में कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ाएगा। इसके साथ ही मौसम भी करवट लेगा और बारिश व बर्फ़बारी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 23 व 24 दिसम्बर को पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी का अनुमान जताया है। 27 दिसम्बर से फिर बर्फबारी व बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में 22 से 24 अक्टूबर तक शीतलहर का ऑरेंज तथा 25 व 26 दिसम्बर को येलो अलर्ट जारी किया है। 24 व 25 दिसम्बर को बिलासपुर और मंडी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। 22, 25 व 26 दिसम्बर को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।
नौ शहरों का शून्य से नीचे पारा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक शनिवार को राज्य के चार जिलों के नौ शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। बीते 24 घण्टों में राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री नीचे चल रहा है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट रही। लाहौल-स्पीति जिला के ताबो में न्यूनतम तापमान -14 डिग्री, कुकुमसेरी में -7.8 डिग्री व सियोबाग में -1.5 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -3 डिग्री, बजुआरा में -1.9 डिग्री व रिकांगपिओ में -0.8 डिग्री, कुल्लू जिला के भुंतर में -2 डिग्री, मनाली में -1 डिग्री, मंडी जिला के सुंदरनगर में -0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो ऊना में शून्य डिग्री, बरठीं में 0.1 डिग्री, शिमला में न्यूनतम पारा पांच डिग्री, मंडी में एक डिग्री, चम्बा में 1.1 डिग्री, हमीरपुर में 1.3 डिग्री, बिलासपुर में 2.2 डिग्री, नारकण्डा में 1.9 डिग्री, कांगड़ा में 3 डिग्री, सराहन में 4 डिग्री और पांवटा साहिब व देहरा गोपीपुर में सात डिग्री सेल्सियस रहा।
Comment List