सीमेंट फैक्ट्री में सप्लाई होने वाले कोयले में मिलावट कर की थी 42 लाख की धोखाधड़ी, गुजरात से पकड़ा आरोपित

By Desk
On
  सीमेंट फैक्ट्री में सप्लाई होने वाले कोयले में मिलावट कर की थी 42 लाख की धोखाधड़ी, गुजरात से पकड़ा आरोपित

चित्तौड़गढ़ । जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में स्थित वण्डर सीमेंट फैक्ट्री में आने वाले कोयले में मिलावट कर 41 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित को निंबाहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस ने गुजरात के सुरेन्द्र नगर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशीने बताया कि आठ जुलाई को प्रमोद कुमार चौधरी उर्फ प्रभुराम निवासी पूजानगर निम्बाहेडा ने पुलिस थाना कोतवाली पर एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि प्रार्थी का सामा इन्टरप्राईजेज कस्बा थानगढ़ जिला सुरेन्द्रनगर (गुजरात) के मालिक इस्माईल भाई पुत्र बोदु भाई निवासी जामनगर गुजरात व प्रतिनिधि प्रतिपालसिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी थानगढ़ से कोयला सप्लाई को लेकर इकरारनामा किया था। लेकिन इन्होंने इकरारनामे की शर्तों का उल्लंघन किया। काण्डला बदंरगाह मे इम्पोर्ट कोयले को मोरबी गुजरात में लाकर कोयले में निम्न गुणवता का कोयला मिक्स कर बदनियती व धोखाधड़ी की। इससे ओमश्री कार्गाे निम्बाहेडा को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व कम्पनी की साख गिराने का काम किया। इस पर पुलिस ने आरोपितेां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार द्वारा शुरू की गई। पुलिस टीम ने सामा इन्टरप्राईजेज कस्बा थानगढ़ जिला सुरेन्द्रनगर (गुजरात) के मालिक इस्माईल भाई व प्रतिनिधि प्रतिपाल सिंह की तलाश की। पुलिस टीम लगातार पांच दिन तक गुजरात के जामनगर, राजकोट, काण्डला, मोरबी आदि स्थानों पर तलाश की। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपित प्रतिपालसिंह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। अपने फोन को बंद कर अन्य फोन या दोस्तों के फोन को प्रयोग मे ले रहा था। साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार की सहायता से आरोपित को थानगढ स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। मामले में शेष बचे आरोपित इस्माईल भाई की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि काण्डला बदंरगाह में इम्पोर्ट कोयले को मोरबी गुजरात में लाकर इसमें निम्न गुणवता का कोयला मिक्स कर दिया जाता हैं। इससे पता नहीं। चलता है कि कोयला असली है या नकली। बाद में इसे सीमेंट फैक्ट्रियों को सप्लाई कर दिया जाता है।
 
 

अन्य खबरें  खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी : चित्तौड़गढ़ का प्रसिद्ध तिलकुटा विशेष आकर्षण का केन्द्र

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस