सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त शहर जयपुर के अधीक्षण अभियंता लीपापोती के करोड़ों रुपये के जॉब नंबर अलॉट करने के बावजूद बुनियादी कार्यों के लिए रो रहे बजट का रोना !
सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त शहर जयपुर के अधीक्षण अभियन्ता अनिल विजयवर्गीय ने इस साल 2024 में लीपापोती के करोड़ों के जॉब नंबर अपने चहेते ठेकेदारों को अलॉट किए हैं , लेकिन बुनियादी कार्यों(छत की रिपेयरिंग , जगह-जगह गिर रही फ़ाल्स सीलिंग ,वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ) के लिए अधिकारियों के सामने बजट का रोना रोकर सार्वजनिक निर्माण विभाग की साख को बट्टा लगा रहे हैं !
मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता के पास जब भी कोई बिल्डिंग में गिर रही फ़ाल्स सीलिंग, छत की रिपेयरिंग के कार्यों के लिए शिकायत लेकर जाते हैं तो वे उन्हें बजट नहीं होने का पाठ पढ़ाकर कार्यों में रुचि नहीं लेते हैं ,लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पिछले सालों में करोड़ों का बजट मात्र रंग रोगन,सेनेटरी के कार्यों में ही ख़र्च कर दिया !
जबकि उनके कार्य क्षेत्र में आ रहे सरकारी क्वार्टर्स में रहने वाले लोग उनसे बुनियादी कार्य जेसे सीवर लाइन ठीक कराना,छत की रिपेयरिंग कराने के लिए तरस रहें हैं वे उन्हें कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन वे बजट का बहाना कर कार्यों को टाल देते हैं मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा अलॉट किए गए जॉब नंबरों के वर्क ऑर्डर की तिथि निकालने के पश्चात अब कई कार्यों के बिल ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत कर दिए गए हैं जिनका भुगतान किए जाने की तैयारी चल रही है !
Comment List