ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी

By Desk
On
  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान जोरदार तेजी दिखाने के बाद मुनाफा वसूली का शिकार होकर लाल निशान में बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का शिकार हो गए। एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी का रुख बना हुआ है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान करने के बाद पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल आया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,618.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,573.30 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 223.75 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,726.85 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

Read More  कच्‍चा तेल 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,253.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,444.90 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 18,711.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Read More  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी मजबूती का रुख

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी का जोर बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 1 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है, जबकि 8 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। एशियाई बाजारों में से इकलौता कोस्पी इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,574.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Read More  श्राद्ध की शुरुआत होते ही सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में भी आई गिरावट

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 229 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,629 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.72 प्रतिशत उछल कर 3,618.17 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 963.02 अंक यानी 2.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,316.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 318.81 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछल कर 17,978.83 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 265.80 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,944.64 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,443.46 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 7,886.06 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,733.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (फिश ऑयल ) मिलने की पुष्टि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (फिश ऑयल ) मिलने की पुष्टि
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल मिलने की पुष्टि हो गई है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम से भेजे गए नमूनों...
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल को दी बधाई !
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार किया जायेगा: डा. नीरज के. पवन
भाजपा की नकारात्मक सोच का जवाब दें, कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : -पायलट
संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राध्यापक पदों की प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका
जल भराव और सड़कों पर गड्डों का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान