व्यापारी को सोना सस्ता दिलाने के नाम पर सत्रह लाख रुपये की ठगी
जयपुर । सदर थाना इलाके में हरियाणा के हिसार के एक व्यापारी को सोना सस्ता दिलाने के नाम पर सत्रह लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
जांच अधिकारी एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया कि पीड़ित व्यापारी महेन्द्र कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित मनोज कुमार परिचित है और उसने बताया कि विदेश से सोना लेकर आता है और फिर उसे सस्ते दामों पर बेचता है। वह उसे भी पांच हजार रुपये प्रति दस ग्राम सोना सस्ता दे देगा। इस पर पीड़ित उसकी बातों में फंस गया। आरोपित मनोज कुमार ने पीड़ित महेन्द्र को जयपुर के रेलवे स्टेशन पर एक होटल में बुलाया। यहां आरोपित ने पीड़ित से पांच लाख रुपए नगद लिये और कहा कि वह जल्द (दुबई) विदेश से लौट कर उसे सोना लाकर देगा। विदेश जाने के बाद आरोपित ने पीड़ित को फोन किया और अलग-अलग बार में सात लाख रुपये खुद के खाते में डलवा लिए। आरोपित बार-बार जल्द सोना लाने की बात कर पैसा मांगता रहता। इसके बाद आरोपित मनोज कुमार ने पीडित महेंद्र को हिसार में एक होटल पर बुलाया। जहां उससे पांच लाख रुपये लेकर दो दिन में सोना लाकर देने की बात तय हो जाती है। इस तरह आरोपित ने सोना सस्ता दिलाने के नाम पर अलग-अलग बार में सोने के लिए सत्रह लाख रुपये ले लिए है। रुपये और सोना देने से इनकार कर दिया। साथ ही रुपये के लेने के बाद से आरोपित ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित को आरोपित अब धमकी दे रहा है कि अगर उस ने किसी को शिकायत की तो वह उसे जान से मरवा देगा। पीड़ित ने इस सम्बंध में थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
Comment List