व्यापारी को सोना सस्ता दिलाने के नाम पर सत्रह लाख रुपये की ठगी

By Desk
On
  व्यापारी को सोना सस्ता दिलाने के नाम पर सत्रह लाख रुपये की ठगी

जयपुर । सदर थाना इलाके में हरियाणा के हिसार के एक व्यापारी को सोना सस्ता दिलाने के नाम पर सत्रह लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

जांच अधिकारी एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया कि पीड़ित व्यापारी महेन्द्र कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित मनोज कुमार परिचित है और उसने बताया कि विदेश से सोना लेकर आता है और फिर उसे सस्ते दामों पर बेचता है। वह उसे भी पांच हजार रुपये प्रति दस ग्राम सोना सस्ता दे देगा। इस पर पीड़ित उसकी बातों में फंस गया। आरोपित मनोज कुमार ने पीड़ित महेन्द्र को जयपुर के रेलवे स्टेशन पर एक होटल में बुलाया। यहां आरोपित ने पीड़ित से पांच लाख रुपए नगद लिये और कहा कि वह जल्द (दुबई) विदेश से लौट कर उसे सोना लाकर देगा। विदेश जाने के बाद आरोपित ने पीड़ित को फोन किया और अलग-अलग बार में सात लाख रुपये खुद के खाते में डलवा लिए। आरोपित बार-बार जल्द सोना लाने की बात कर पैसा मांगता रहता। इसके बाद आरोपित मनोज कुमार ने पीडित महेंद्र को हिसार में एक होटल पर बुलाया। जहां उससे पांच लाख रुपये लेकर दो दिन में सोना लाकर देने की बात तय हो जाती है। इस तरह आरोपित ने सोना सस्ता दिलाने के नाम पर अलग-अलग बार में सोने के लिए सत्रह लाख रुपये ले लिए है। रुपये और सोना देने से इनकार कर दिया। साथ ही रुपये के लेने के बाद से आरोपित ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित को आरोपित अब धमकी दे रहा है कि अगर उस ने किसी को शिकायत की तो वह उसे जान से मरवा देगा। पीड़ित ने इस सम्बंध में थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

अन्य खबरें  राष्ट्रपति मुर्मू आज आएंगी जयपुर, राजभवन में राजस्थानी व्यंजनों से होगा सत्कार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री
गोरखपुर । गोरखपुर प्रवास के दौरान जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात करना और उनकी समस्याएं जानकर निस्तारण कराना मुख्यमंत्री...
इबल इंजन की सरकार में भी केन्द्र कर रही बिहार की हकमारी : मुकेश झा
भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास-24 का समापन
हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग से ठगे दस लाख
व्यापारी को सोना सस्ता दिलाने के नाम पर सत्रह लाख रुपये की ठगी
राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों को अपनाएगी बिहार सरकार
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश