हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग से ठगे दस लाख

By Desk
On
  हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग से ठगे दस लाख

जयपुर । शिप्रापथ थाना इलाके में हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीडित का आरोप है कि ब्लैकमेलर ने पीड़ित को हनीट्रेप में फंसाकर नौकरी से हटवाकर जेल भेजने की धमकी दी। पैसों की लगातार बढ़ती डिमांड परेशान होकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मानसरोवर निवासी 56 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि सरकारी विभाग में अधिकारी है और वर्ष 2007 में करौली पोस्टिंग के दौरान एक पिता-बेटी का कार्यालय में आना-जाना था। पीड़ित कार्यालय में आने वाले पिता की बेटी को भी जानते थे। वर्ष 2011 में ट्रांसफर होने के बाद आरोपित महिला ने फोन कर घर की स्थिती सही नहीं होने की कहकर 40-50 हजार मदद के बहाने लेती रहती थी। अगस्त-2019 में आरोपित महिलाने फोन कर मदद के लिए रुपये लौटने के बहाने मिलने बुलाया। विश्वास में आकर जगतपुरा स्थित किराए के मकान पर मिलने चले गए। घर जाने पर आरोपित महिला ने अपने पिता,भाई व पति के साथ मिलकर मारपीट की। धमकाने पर 1.62 लाख रुपये देकर अपनी जान बचाई। जुलाई-2021 में आरोपितों ने फोन कर आरोपित महिला के जरिए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। हनीट्रेप में फंसाकर नौकरी ने हटवाकर जेल भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की डिमांड की। ब्लैकमेलिंग के रुपयों को लेकर स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी की गई और सहमति से संबंध होने और भविष्य में दोबारा रुपयों की डिमांड नहीं करने पर राजीनामा किया गया था। अगस्त-2024 में ब्लैकमेलर परिवार ने दोबारा रुपयों की डिमांड कर परेशान करना शुरू कर दिया। धमकाने के लिए वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट लिख भेजा गया। बार-बार धमकी देकर रुपये ऐंठने से परेशान होकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

अन्य खबरें  भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 201 यूनिट रक्तदान

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री
गोरखपुर । गोरखपुर प्रवास के दौरान जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात करना और उनकी समस्याएं जानकर निस्तारण कराना मुख्यमंत्री...
इबल इंजन की सरकार में भी केन्द्र कर रही बिहार की हकमारी : मुकेश झा
भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास-24 का समापन
हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग से ठगे दस लाख
व्यापारी को सोना सस्ता दिलाने के नाम पर सत्रह लाख रुपये की ठगी
राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों को अपनाएगी बिहार सरकार
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश