केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर स्थित श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन

On
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर स्थित श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर स्थित श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन

केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इस क्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जयपुर स्थित श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल का आज उद्घाटन किया।  इस अवसर पर उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में रक्षा मंत्रालय ने इन 100 स्कूलों में से 45 स्कूल राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों और निजी स्कूलों के सहयोग से खोलने को मंजूरी दी गई। इनमें से 40 स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो गयी है, और श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल, जयपुर उनमें से एक है।

जयपुर में उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये रक्षा मंत्री ने कहा की राजस्थान वीरों की भूमि है इस भूमि पर महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, महाराज सूरजमल और सवाई जयसिंह जैसे शौर्य और पराक्रम के अनेक प्रतिनिधि जन्मे। अपनी मातृभूमि की रक्षा करना, और उसकी रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देने का जो संकल्प है, वह संकल्प इस भूमि के कण-कण में बसा हुआ है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया की ये सैनिक स्कूल के विधार्थी देश प्रेम की ऐसी भावना से ओतप्रोत होंगे साथ ही उन्हें भारत की सैन्य सेवाओं में जाने के लिए उचित मार्गदर्शन मिलेगा। 

अन्य खबरें  समृद्धि कोन : जयपुर में बाईस दिसंबर को जुटेंगे देश भर से चिकित्सक

रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी पी.पी.पी मॉडल की बात होती है तो पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप समझा जाता है। लेकिन अब समय बदल रहा है अब पी.पी.पी का मतलब प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप है । वर्तमान समय में अर्थव्यवस्था के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भूमिका सार्वजनिक क्षेत्र के मुकाबले कहीं ज्यादा है। देश की अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र की महती भूमिका है इसमे कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया की निजी और सार्वजनिक क्षेत्र एक साथ आएंगे इन नए सैनिक स्कूलों के माध्यम से हमारी भावी पीढ़ियों को सर्वोत्तम शिक्षा देंगे। 

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय वित्त की अध्यक्षता में आयोजित बजट-पूर्व बैठक में लिया भाग !

देश के विकास में शिक्षा के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुये रक्षा मंत्री ने कहा की सैनिक स्कूल भावी पीढ़ी के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उन्होने कहा की सैनिक स्कूल विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ अनुशासन, देशभक्ति और साहस के मूल्यों को भी विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । 
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा की सैनिक स्कूल के विधार्थी आज सेना में उच्च पदो पर आसीन है, वर्तमान में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी सैनिक स्कूल, रीवा के पूर्व छात्र रहे है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूलों के छात्र सशस्त्र बल के अलावा भी कोई अन्य केरियर चुन सकते हैं और देश की सेवा में योजदान दे सकते हैं। उन्होंने विधार्थीयों से आग्रह किया कि वे कभी हार न मानें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शाहपुरा को दी विकास की सौगातें

पीपीपी मोड पर स्थापित किए जा रहे 100 नए सैनिक स्कूल मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त है। स्थापित होने वाले ये नए स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे और इसके नियमों और विनियमों का पालन करेंगे। वे अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा, सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को अकादमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान करेंगे।

सैनिक स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ साथ विधार्थियों के लिए लैंगिक समानता और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर प्रेरक वार्ताएं भी आयोजित की जाएंगी इसी के साथ विधार्थियों को कौशल-आधारित प्रशिक्षण, सामुदायिक सेवा, शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । वें एनसीसी से भी जुड़ सकेंगे । उलेखनीय है की सितंबर 2023 में, सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय ने श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल, जयपुर में एक नए सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जयपुर को सैनिक स्कूल की सौगात देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो खुद एक सैनिक की बेटी हैं और इस पर उन्हें गर्व है। राजस्थान में बड़ी संख्या में सैनिकों के परिवार रहते हैं। यहां सैनिक स्कूल खुल जाने से ऐसे परिवारों को मदद मिलेगी। 2014 के बाद पीएम और रक्षा मंत्री ने साफ किया कि अब देश में रक्षा को लेकर मजबूत घेरा है। इसलिए चिंता की बात नहीं हैं। नए भारत में किसी का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर पीएम जवानों का मनोबल बढ़ाते है। सेना के साथ सरकार खड़ी हैं। खुद रक्षा मंत्री भी इस बात का संदेश देते रहे हैं। 2021 में केंद्र ने 100 सैनिक स्कूल की स्वीकृति दी थी। अब स्कूल की पढ़ाई भी देश भक्ति की भावना के साथ होगी।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद मंजू शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित
प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने की कार्यकारिणी की घोषणा
बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन