सार्वजनिक निर्माण विभाग चल रहा अतिरिक्त कार्यभार के भरोसे !
जबकि एक दर्जन से अधिक अभियंता चल रहे एपीओ !
सार्वजनिक निर्माण विभाग में एक दर्जन से अधिक अभियंताओं को अभी अपने पोस्टिंग ऑर्डर का इंतजार है,हालांकि, एपीओ के इंतजार में बैठे इन अभियंताओं को कई महीनों से मोटी सैलरी जरूर दी जा रही है,यह हालात तब हैं जब विभाग में अभियंताओं की भारी कमी है, वहीं मिली जानकारी के अनुसार विभाग में आधे से ज़्यादा अभियंताओं को अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है,जबकि लगभग 15 अभियंता कई महीने से एपीओ पर हैं।
एपीओ पर रहने वाले अधिकारियों की कहीं ड्यूटी नहीं लगाई जाती,उन्हें सिर्फ अपनी हाज़िरी विभाग मुख्यालय में लगानी होती है। विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि किसी अधिकारी को एपीओ पर कब तक रखा जाए इसको लेकर कोई निश्चित टाइम फ्रेम या नीति नहीं है।
एपीओ पर चल रहे एक अभियंता ने कहा, 'सरकार के पास समय नहीं है कि वो हमें पोस्टिंग दे,पद खाली पड़े हैं अधिकारी ने कहा कि महीनों से वो यूं ही बैठे हुए हैं,जबकि विभाग में कई अभियंताओं को अतिरिक्त कार्यभार मिला हुआ है जो कि उनकी कार्यक्षमता को प्रभावित करता है कई-कई जगह तो अधीक्षण अभियंता का कार्यभार अधिशासी अभियंताओं को दे दिया गया है !
नाम ना बताने की शर्त पर एक अभियन्ता ने कहा कि किसी अभियंता को एपीओ पर रखना राज्य सरकार का फैसला है लेकिन लंबे समय तक एपीओ की स्थिति का होना न्यायपूर्ण नहीं है,अगर किसी को किसी अभियन्ता के खिलाफ शिकायत है तो उसपर एक्शन होना चाहिए लेकिन एपीओ कभी सजा नहीं हो सकता,एपीओ पर रहने वाले अभियंताओं को पूरी सैलरी मिलती है वो भी बिना कोई काम किये।
सार्वजनिक निर्माण विभाग में इस समय मुख्य अभियन्ता सुधीर माथुर,अधीक्षण अभियन्ता संगीत कुमार ,अधीक्षण अभियंता आर के लूथरा ,अधीक्षण अभियन्ता अविनाश शर्मा ,अधीक्षण अभियन्ता आशु कुमार गर्ग , अधिशासी अभियंता राजेश जैन , अधिशासी अभियंता श्रीराम मीणा , अधिशासी अभियंता मिखिल गुप्ता , अधिशासी अभियंता बाबूलाल छबरवाल,अधिशासी अभियंता विनय कुमार गुप्ता ,सहायक अभियंता हरी गोपाल, सहायक अभियंता रमन कुमार मीणा ,सहायक अभियंता पूजा जानू,सहायक अभियंता विजय कुमार गुर्जर, सहायक अभियंता चारू सुमन भार्गव ,सहायक अभियंता मोनिका सेनी एपीओ पर हैं।
Comment List