स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कई स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम

By Desk
On
  स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कई स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम

देहरादून । राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सके। इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान, सफाई मित्रों के लिए हेल्थ कैंप और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

नंदप्रयाग नगर पंचायत की ओर से बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्यावरण मित्र सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत नंदप्रयाग के समस्त पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य टीम में डॉ. चंदा रावत, डॉ. प्रांजल चंद्र और डॉ.कविता कंडेरी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें  जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि: मंत्री जोशी ने याद किया योगदान

उधर, पीपलकोटी में "स्वच्छता ही सेवा-2024" अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत की ओर से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" के तहत "जब स्वस्थ होगा पर्यावरण मित्र, तभी तो नगर साफ रहेगा" विषय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत में कार्यरत सभी पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण व "हेपेटाइटिस-बी एवं टेटनस" का टीकाकरण तथा रक्त जांच की गई।

अन्य खबरें  निकाय चुनाव की तैयारी! नए वोटरों का जोड़ने का अभियान शुरू, पहले दिन दिखा मतदाताओं का ठंडा रुख

कार्यक्रम में नगर पंचायत पीपलकोटी के अधिशासी अधिकारी उपेन्द्र दत्त तिवारी, अनिल सिंह रावत, अतुल राणा, मोहित सिंह, वीरेन्द्र लाल और नगर पंचायत में कार्यरत समस्त पर्यावरण मित्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलकोटी के चिकित्सक डॉ. भवन व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत पोखरी की ओर से भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

अन्य खबरें  हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बांग्लादेश का पुतला फूंका

मसूरी में भी स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत बारह कैंची रोड से लेकर किंक्रेग रोड तक साफ सफाई की गई, जिसमें लगभग 100 किलो ग्राम कूड़े की मात्रा एकत्रित हुई। एकत्रित किए गए कूड़े को कूड़ा वाहनों में भरकर मसूरी आईडीएच पर स्थित एमआरएफ सेंटर भेजा गया।

उपरोक्त विशेष सफाई अभियान राजवीर सिंह चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी, सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुपरवाइजर नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से चलाया गया।

हरिद्वार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत ढंडेरा कार्यालय में फार्मासिस्ट अन्तोदय दिवस मनाया गया। इसमें पर्यावरण मित्रों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

कैण्ट इण्टर कॉलेज चकराता और छावनी परिषद चकराता के छात्र-छात्राओं की ओर से बुधवार को प्रधानाचार्य वेदप्रकाश के नेतृत्व में " स्वच्छता अभियान पर स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता विषय पर रैली निकाली का आयोजन किया। इसमें नुक्कड़ नाटक द्वारा चकराता बाजार में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को जागरूक किया गया।

स्वच्छता ही सेवा विषय पर पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में गौरी जोशी को प्रथम, आराध्या मिश्रा को द्वितीय और तनुजा मेलकानी को तृतीय पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में कंचन को प्रथम, चेतना जोशी द्वितीय और प्रियंका गोस्वामी तृतीय रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए गीता बिष्ट, प्रियांशी कुमारी, पूजा सक्सेना, खुशी जोशी, मीनाक्षी को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज की छात्राओं वंशिका,करिश्मा, पायल, हिमानी, इफत ने स्वच्छता पर संगीतमय प्रस्तुति के साथ गीत प्रस्तुत किये।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस