ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की सीडीओ ने ली समीक्षा बैठक

By Desk
On
  ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की सीडीओ ने ली समीक्षा बैठक

हरिद्वार । जिला मुख्यालय विकास भवन, रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा वित्त पोषित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य आजीविका मिशन की संकुल स्तरीय फेडरेशन और बिजनेस प्रमोटर्स के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रत्येक सीएलएफ के बिजनेस प्रमोटर्स ने वर्तमान में चल रही रीप परियोजना की गतिविधियों और उनकी प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद हरिद्वार के सभी विकासखंडों में अनुबंधित संकुल स्तरीय फेडरेशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की, जिनमें शेयर अंश, अल्ट्रा पुअर पैकेज की प्रगति और उद्यमों द्वारा प्राप्त लाभ शामिल थे।

अन्य खबरें  गंगा पर झूठी राजनीति, कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद! उत्तराखंड सरकार का करारा जवाब

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीएलएफ के लिए चयनित वैल्यू चैन के आधार पर एक बिजनेस प्लान तैयार किया जाए, जिसमें प्रमुख उत्पाद की ग्रेडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही, उद्यमों के सुचारू संचालन के लिए कार्यालय और संग्रहण केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

अन्य खबरें  हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेला, पशुपालन से लेकर नशा मुक्ति तक गूंज

बैठक में सभी बिजनेस प्रमोटर्स और टीमों को नियमित रूप से फील्ड भ्रमण करने और समुदाय को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि अभिसरण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

अन्य खबरें  एफपीओ के कार्यों की समीक्षा, कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर

इस अवसर पर परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी, जिला मिशन प्रबंधक नलनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक रीप संजय सक्सेना, जिला थिमेटिक एक्सपर्ट सूरज दत्त रतोड़ी, समस्त सहायक प्रबंधक और यंग प्रोफेशनल्स भी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस