सोनभद्र में अनियंत्रित कार होर्डिंग से टकरायी, एक की मौत
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ पर रविवार की देर रात्रि में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर लगे होर्डिंग से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मुसही निवासी इम्तियाज (40) पुत्र सरिफुल व चुर्क निवासी सुनील (40) पुत्र राजू कन्नौजिया रविवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे राबर्ट्सगंज से अपने घर जा रहे थे। दाेनाें कार से जैसे ही चुर्क मोड़ पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार के चलते कार अनियंत्रित होकर एक होर्डिंग से जा टकराई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से दोनों कार सवार युवकाें काे बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डाक्टर ने इम्तियाज को देखते ही मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
Comment List